रायपुर। ओ सनम मोहब्बत की कसम, कहो ना प्यार है फिल्म का ”इक पल का जीना”, ”ना तुम ना हम”, सुर फिल्म का ‘आ भी जा आ भी जा’, ‘गोरी तेरी आंखें कहें’ जैसे गानों से दर्शकों के चहेते बन जाने वाले लेजेंड्री सिंगर लकी अली ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत की. वे एक चैरिटी कार्यक्रम के लिए रायपुर पहुंचे हुए हैं. राउंड टेबल इंडिया ने चैरिटेबल प्रोग्राम सफरनामा का आयोजन किया है. ये कार्यक्रम आज शाम को ललित महल में होगा. इसे जुटाए जाने वाले पैसों का इस्तेमाल वंचित और गरीब बच्चों के वेलफेयर के लिए किया जाएगा. बता दें कि लकी अली जाने-माने कमेडियन महमूद के बेटे हैं. उन्होंने सुर, कांटे जैसी कई फिल्मों में अभिनय भी किया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली अग्निकांड: फैक्ट्री मालिक के पिता की भी मौत, CM केजरीवाल पहुंचे मुंडका, मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख के मुआवजे का किया ऐलान, मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश

संवाददाता प्रज्ञा प्रसाद के साथ हुई इस बातचीत के कुछ खास अंश हम आपके साथ साझा कर रहे हैं-

  • सवाल- आप छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हैं. क्या आप पहली बार यहां आए हैं और जिस कार्यक्रम के लिए आए हैं, उसके बारे में हमें कुछ बताएं.
  • जवाब- मैं यहां राउंड टेबल इंडिया के चैरिटेबल प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए आया हूं. यहां के लोग बेहद आत्मीय हैं. यहां जो कार्यक्रम होने वाला है उसका नाम सफरनामा है. इससे जो फंड इकट्ठा होगा, उसका इस्तेमाल अंडर प्रिविलेज्ड बच्चों के विकास के लिए किया जाएगा.
  • सवाल- आप की आवाज़ बेहद रूहानी है. जो सीधे दिल और आत्मा को छूती है, इसके बावजूद आप बीच-बीच में गायब से हो जाते हैं, जबकि दर्शक आपको देखना और सुनना चाहते हैं.
  • जवाब- दरअसल जितना कम करोगे उतना अच्छा है, जितना ज्यादा करोगे उतना कम है… हम फैक्ट्री में सामानों का उत्पादन कितनी भी मात्रा में कर सकते हैं, लेकिन गीत-संगीत रूह से जुड़ा होता है, उसके लिए समय लगता है.
  • सवाल- अप्रैल में आपका सिंगल इंतजार रिलीज हुआ था, उसके बारे में कुछ बताएं.
  • जवाब- इंतजार हमारे 10 गानों में से एक है. आगे भी एलबम पर ही काम हो रहा है. अगला गाना 15 दिन के बाद रिलीज होगा. हम 15-15 दिन करके सभी गानों को रिलीज करेंगे. एलबम का नाम सात सितारों का मजमा रख सकते हैं.
  • सवाल- मैंने आपका एक इंटरव्यू देखा, जिसमें आपने कहा है कि आप गाने नहीं सुनते, टीवी नहीं देखते, तो फिर आप खाली वक्त में क्या करते हैं ?
  • जवाब- मेरे पास खाली टाइम बहुत कम होता है. म्यूजिक का काम लगातार चलता रहता है. हमारे पास कोई धुन है, तो उस पर काम करते हैं, गाने बनते हैं. हमारे म्यूजिशियन बंगलौर में रहते हैं, तो हम मिल जाते हैं और इसे डिवेलप करते रहते हैं.
  • सवाल- आज के बॉलीवुड म्यूजिक के बारे में क्या कहेंगे, बहुत रिमिक्सेज देखने को मिल रहे हैं, ओरिजनल कम होते जा रहे हैं.
  • जवाब- ऐसा नहीं है. आज भी हमारे इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर्स हैं, जो अच्छा कर रहे हैं. अच्छा लिखने वाले भी हैं. इंडस्ट्री में भी अच्छे आर्टिस्ट हैं और बाहर भी.
  • सवाल- नेक्स्ट कॉन्सर्ट ?
  • जवाब- मुंबई
  • सवाल- कोई फैन मोमेंट ?
  • जवाब– फैंस से बहुत प्यार और रेस्पेक्ट मिला है. मैं काम उनके लिए करता हूं, अपने लिए करता हूं.
  • सवाल- फैंस के लिए कोई मैसेज
  • जवाब- बहुत प्यार, बहुत-बहुत प्यार….
लल्लूराम डॉट कॉम से सिंगर लकी अली ने की खास बातचीत