शिवम मिश्रा, रायपुर।  राजधानी रायपुर में लिंक प्रापर्टी डेवलपर्स लिमिटेड मुख्यत: गोवा की रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी है. जो अपना पहला प्रोजेक्ट रायपुर में लांच करने जा रही रहे हैं. 2 बीएचके में आठ माले का यह आवासीय प्रोजेक्ट कुल 62 फ्लैट के साथ लाभांडी से लगभग 200 मीटर की दूरी पर है. खास बात यह है कि 60 फीसदी कंस्ट्रक्शन के काम पूरे हो चुके हैं. बुकिंग कराने वाले प्रोजेक्ट की खूबी जान व देख सकें इसलिए रेडी फ्लैट भी तैयार है. प्रीमियम बजट में आधुनिक जीवलशैली की सारी जरूरतें यह प्रोजेक्ट पूरा कराती है. वास्तु के अनुरुप इसकी पूरी डिजाइनिंग की गई है, फाइनेंस की सुविधा मुहैया कराने के लिए कंपनी अपने प्रोजेक्ट के साथ तीन बड़ी बैंकों के साथ टाय-अप भी कर रखा है.

लिंक प्रापर्टी डेवलपर्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रकाश जालान ने बताया कि नवा व पुराने रायपुर के बीच सभी के लिए सामान्य रूप से 2 बीएचके में यह आवासीय प्रोजेक्ट सेरेनीटली हाइट्स विभिन्न प्रकार की जीवनशैली को पूरा करते हैं. उन्होंने कहा की सकारात्मक सोच लेकर हमने रायपुर में अपना प्रोजेक्ट लांच किया है. इस प्रोजेक्ट में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है. छत्तीसगढ़ उन्हे नैसर्गिक रूप से शांतिप्रिय व सुकून भरा लगा इसलिए उन्होंने अपना प्रोजेक्ट यहां लांच किया है.

उन्होंने बताया कि जहां तक रायपुर में प्रोजेक्ट का सवाल है फ्लैट की साइज 800 से 1000 वर्गफीट की है. इसका नाम ही हमने सेरेनीटली हाइट्स रखा है, जो पूरी तरह वास्तुकला के हिसाब से तैयार किया गया है. इसमें प्रवेश द्वार से लेकर किचन, बेडरूम, टायलेट ऐसा तैयार किया गया है कि आपको खरीदने के बाद इसमें किसी प्रकार संशोधन की जरूरत नहीं पड़ेगी. प्लोटिंग, डोर, इलेक्ट्रिकल, वॉल टॉयल, पेंटिंग, किचन, टायलेट, खिड़कियां सब कुछ क्वालिटीयुक्त हैं। यहां जिम, योगा एंड डांस जोन, इंडोर गेम्स, टैरेस गार्डन,टाफ फ्लोर पर कम्युनिटी हाल की विशेष सुविधा भी दी गई है. इतनी खुबियों के बाद भी शुरूआती मूल्य फ्लैट का मात्र 21 लाख रुपए हैं. निर्माण क्षेत्र की सारी वैधानिकताएं पूरी है. संभवत: दिसंबर 2021 के पहले तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जायेगा. स्टीव जाबस ने कहा है कि डिजाइन केवल वह नहीं जो दिखता अच्छा हो. डिजाइन वो अच्छा होता है जो काम भी सही करें. हम भी इसी सिद्धांत पर काम करते हैं.

रेडी मॉडल फ्लैट देखकर बुकिंग कराने वाले प्रोजेक्ट के अन्य फ्लैटों का आकलन कर सकेंगे. कंसट्रक्शन का 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है. 2006 से उनकी कंपनी इस फील्ड में काम कर रही है इसलिए अच्छा अनुभव भी है. समय पर बिक्री व पजेशन के बाद भी देखभाल व सेवाएं प्रदान करने के साथ वे अपने कस्टमर के साथ बेस्ट रिलेशनशिप रखते हैं. फाइनेंस की दिक्कतें भी नहीं आएगी इसलिए कि कंपनी का एचडीएफसी,एक्सिस व एसबीआई जैसी बड़ी बैंकों के साथ टाय-अप है. लिंक प्रापर्टी डेवलपर्स लिमिटेड के टेक्निकल डायरेक्टर राघव जालान स्वंय एक गोल्ड मेडलिस्ट आर्किटेक्ट हैं. उन्होने इंडियन स्कूल आफ बिजनेस में बिजनेस मैनेजमेंट की भी पढ़ाई की है। उसे परपेक्शन और इनोवेशन का शौक है.