कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर तरीके से वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रहा है। मतदाताओं को लुभाने के लिए पार्टी और प्रत्याशी अभी से जुट गए हैं। ग्वालियर पुलिस ने चुनाव में वोटर्स को शराब के जरिए लुभाने के लिए रखी गई 5 लाख की शराब जब्त की। शराब खाली मकान में स्टोर कर रखी गई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 61 पेटी शराब जब्त कर लिया। जब्त शराब की कीमत 5 लाख रुपए है।

VIDEO: टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस नेता ने कराया मुंडन, पार्टी के तीन बड़े नेताओं को भेजे बाल, 15 साल से पार्टी से जुड़ने का नहीं मिला इनाम तो नाराज होकर कही ये बातें

पंचायत और निकाय चुनाव में वोटर्स को शराब के जरिए लुभाने के लिए रखी गई लाखों कीमत की अवैध शराब को पुलिस ने जब्त किया है। ग्वालियर की थाटीपुर थाना पुलिस ने गायत्री विहार में छापामार कार्रवाई कर खाली मकान से 5 लाख रुपए से अधिक कीमत की 61 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। इसमें 18 पेटी बियर भी शामिल है।

छात्र ने महिला टीचर को भेजा पॉर्न वीडियोः एग्जाम देने से रोकने पर की शर्मनाक हरकत, एप पर चल रहे परीक्षा के दौरान भी शेयर किया वीडियो

थाटीपुर थाना टीआई पंकज त्यागी के अनुसार जिस मकान से इस अवैध शराब को जब्त किया गया है। वह किसी अभिषेक गुर्जर नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। युवक बामोर का रहने वाला है। पुलिस ने मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर जब कार्रवाई की उस दौरान आरोपी घर पर मौजूद नहीं था। ऐसे में पुलिस ने आरोपी अभिषेक गुर्जर की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही शराब को जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

BIG BREAKING: एमपी में 60 यात्रियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिरी, 5 लोगों की मौत, 24 से अधिक घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus