•  सरकार में रहते हुए प्रधानमंत्री ने ग्रेटर नोएडा में पहली जनसभा की

  •  मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी, कानपुर और गाजियाबाद का किया था दौरा

नोएडा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने यहां दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का उद्घाटन किया. उन्होंने संस्थान परिसर में पं. दीनदयाल की मूर्ति का भी अनावरण किया. मोदी ने मेट्रो के विस्तार का भी उद्घाटन किया. मोदी ने कहा कि आप यहां मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं और वहां कुछ लोगों (विपक्ष) की नींद हराम हो रही है.

इसके बाद प्रधानमंत्री बुलंदशहर में खुर्जा के नजदीक स्थापित होने वाले थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला रखेंगे. वे बिहार के बक्सर में स्थापित होने वाले 1320 मेगावॉट क्षमता के थर्मल पॉवर प्लांट का शिलान्यास भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रेटर नोएडा से ही करेंगे.