रायपुर. लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा में अब भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खत्म हो चुका है. जो मतदाता पहले नक्सलियों का खौफ खाते थे, वो निडर होकर घरों से निकलकर पोलिंग बूथ तक वोटिंग करने पहुंचे. लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. दोपहर तीन बजे तक बस्तर लोकसभा में 44 प्रतिशत मतदान किया जा चुका है.

बस्तर संसदीय क्षेत्र के 1879 मतदान केन्द्र बनाए गए है. जहां बस्तर के 13 लाख 72 हजार 127 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 7 लाख 12 हजार 261 महिला मतदाता, 6 लाख 59 हजार 824 पुरुष मतदाता और 42 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है. बस्तर लोकसभा में शाम 5 बजे मतदान खत्म हो जाएगा.

बस्तर में मतदान की पूरी अपडेट लल्लूराम पर…

  • बस्तर में 3 बजे तक 44 % मतदान किए गए.
  • 3 बजे तक विधानसभा 85 बस्तर- 56.97 %, विधानसभा 86 जगदलपुर-55.51 %, विधानसभा 87 चित्रकोट-57.53 %
  • बस्तर लोकसभा में दोपहर एक बजे तक 33.84 प्रतिशत मतदान हुआ.

  • बस्तर में फस्ट फेस में 9 से 11 बजे तक कुल 23.51 प्रतिशत मतदान हुआ. और जिले वार अलग-अलग आकड़े.

  • दंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र 83 चिंत्तालंका 2 में पहुंचकर मतदान किया.

  • सुकमा में 102 वर्षीय महिला विश्वास ने दोरनापाल पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का किया प्रयोग. आजादी के बाद से ही मतदान करते आ रही है.

  • छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सुकमा जिले की नागारास मतदान केंद्र क्रमांक 34 में पहुंचकर डाला वोट.

  • दंतेवाड़ा में उत्साह के साथ मतदान जारी, शुरुआती दो घण्टे में 17 फीसदी मतदान हुआ.
  • बस्तर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 से 9 बजे के बीच 10.2 प्रतिशत का मतदान हुआ.
  • कोण्ड़ागांव में 9 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • बस्तर लोकसभा में सुबह 10 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान हो चुका था.
  • CEO छत्तीसगढ़ ने सोशल मीडिया के जरिए प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा में हो रहे मतदान को लेकर कहा है कि इनसे जलिये मत इनकी बराबरी करिये. वोट करिये.

  • नारायणपुर कलेक्टर पीएस एल्मा ने नयापारा मतदान क्रमांक 48 में लाईन में खड़े होकर किया मतदान औऱ सेल्फ़ी ज़ोन में सेल्फ़ी ली. फिर कलेक्टर ने सवेरे महका, पालकी, सुगड्डितराई, बिंजली, गुरिया, करलखा आदि मतदान केंद्रो का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया.

  • बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने सपरिवार लाइन में लगकर चित्रकूट विधानसभा के नेगीरास मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.

  • बस्तर से बीजेपी प्रत्याशी बैदूराम कश्यप ने वोट डाला.

  • 11 बजे तक बस्तर लोकसभा के बस्तर 10 में 16.80 % मतदान, विधानसभा 85 बस्तर -25.96 % मतदान, विधानसभा 86 -जगदलपुर -29.21 % मतदान, विधानसभा 87 चित्रकोट में 26.89 % मतदान हुआ.
  • पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने नारायणपुर के फरसागुड़ा में मतदान किया.
  • बस्तर में फस्ट फेस में 9 से 11 बजे तक कुल 23.51 प्रतिशत मतदान हुआ. और जिले वार अलग-अलग आकड़े.

  • नारायणपुर कलेक्टर एल्मा ने मतदान करने पहुंची बुर्जुग महिला को दिया हाथों का सहारा, सिताय बाई की इच्छा पूरी करने खिंचवाई फोटो.

  • बस्तर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र कोंटा में आने वाले एर्राबोर मतदान केंद्र में महिलाओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. दरसअल एर्राबोर बस्तर डिवीज़न का धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है जहाँ साल 2006 में नक्सली हमले में 25 लोगों मारे गये थे और लगभग 80 लोग घायल हुए थे. इसके अलावा 250 से ज्यादा लोग लापता हो गये थे. लगभग 800 नक्सलियों ने एराबोरे के रिलीफ कैंप पर हमला कर इस घटना को अंजाम दिया था.

  • बीजापुर के संवेदनशील मतदान केंद्र तोयनार में लोकतंत्र को मजबूत करने लालतंत्र को नकारते हुए महिलाएं दुधमुंहे बच्चों को गोद में लेकर मतदान करने पहुंची. वो भी कड़ी धूप में नंगे पैर 8-10 किलोमीटर का सफर तय.

  • दंतेवाड़ा में 12 बजे के करीब 229 मतदान केंद्र कोडेनार की evm मशीन खराब हो गई, दूसरी evm मशीन भी नहीं है. 247 गजराज कैम्प किरंदुल की evm मशीन भी खराब हो गई.
  • बस्तर लोकसभा चुनाव का मॉनिटरिंग व्यवस्था को देखने-जानने नक्सल उन्मूलन मामलों के विशेष पुलिस महानिदेशक गिरधारी नायक ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के साथ मुख्य निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. नियंत्रण कक्ष, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, मॉनिटरिंग सेल, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल प्रकोष्ठों का अवलोकन किया.

  • जगदलपुर में दोपहर 1 बजे तक- 10 बस्तर 31 %, विधानसभा 85 बस्तर-43.84 %, विधानसभा 86 जगदलपुर-40.59 %, विधानसभा 87 चित्रकोट-42.32 % मतदान हुआ.
  • दन्तेवाड़ा में 1.30 बजे तक 32% प्रतिशत मतदान हुआ.
  • बीजापुर जिले में 1.30 बजे तक 27.18% मतदान हुआ. कई पोलिंग बूथों में देरी से शुरू मतदान हुआ. जिले के नक्सल इलाको में अभी भी मतदान धीमा है.