आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। परपा थाना क्षेत्र में स्थित एक मंदिर से हजारों रुपए के आभूषण और पूजा का सामान चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

परपा टीआई बीआर नाग ने बताया कि बीते दिनों प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम राजुर में स्थित सुंदरा दई माता मंदिर से किसी अज्ञात चोर द्वारा माता के आभूषण और पूजा का सामान चोरी कर लिया गया है. जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये बताई गई है.

इसे भी पढ़े- Bachpan Ka Pyaar फिर शानदार : बादशाह-सहदेव दिरदो का ऑफिशियल वीडियो रिलीज, यूट्यूब पर मचाया धमाल, यहां देखें वीडियो…

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी. इस दौरान पुलिस कुछ संदेहियों को पकड़कर उनसे भी पूछताछ करने में जुटी हुई थी. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एर्राकोट निवासी बंशीराम कश्यप (50) को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की.

इसे भी पढ़े- आधा रोटी आधा पेट, संविदा जीवन चढ़ गया भेंट : हजारों विद्युत संविदा कर्मचारियों ने सुनाई पीड़ा, राजधानी में दिया अनिश्चितकालीन धरना 

इस पूछताछ में आरोपी बंशीराम ने अपने एक साथी के साथ मिलकर मंदिर में चोरी करना स्वीकार कर लिया. फिर पुलिस ने आरोपी बंशीराम को तत्काल ही गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के साथी चोर रामचन्द्र उर्फ ईलू बघेल (24) निवासी नयामुण्डा को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से मंदिर से चोरी किये हुए आभूषण और पूजा का सारा सामान भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

 

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus