सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी रायपुर के बीपी पुजारी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल प्रबंधन ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया था. स्कूल खोलकर सभी स्टाफ को बुला रहा था. लल्लूराम डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद शिक्षा अधिकारी ने मामले संज्ञान लिया. शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि सभी स्टाफ वर्क फॉर्म होम में रहकर काम करें.

जिला शिक्षा अधिकारी ए. एन. बंजारे ने बताया कि लल्लूराम डॉट कॉम से सूचना मिलते ही तत्काल प्राचार्य को निर्देशित किया गया. इसके साथ ही स्कूल में स्टाफ को बुलाने का कारण भी पूछा गया है. तब प्राचार्य ने बताया कि शिक्षकों को टीसी के साथ मार्कशीट बनाने के बुलाया गया था.

प्राचार्य को निर्देश दिया गया है कि सभी शिक्षकों को वर्क फ्रॉम होम दिया जाए. सभी घर से काम करेंगे. प्रवेश संबंधित अति आवश्यक काम होने पर रोस्टर के हिसाब से कुछ लोगों कुछ समय के लिए बुलाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-  लॉकडाउन का उल्लंघन: रोज खुल रहा राजधानी का ये अंग्रेजी मीडियम स्कूल, बुलाए जा रहे पूरे स्टाफ, कोरोना फैलने का खतरा

गौरतलब है कि राजधानी रायपुर के बीपी पुजारी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में लॉकडाउन के निर्देशों का धज्जियां उड़ाया जा रहा था. स्कूल खुलने का कोई दिशा निर्देश जारी नहीं होने के बावजूद स्कूल के सभी स्टाफ को स्कूल बुलाया जा रहा था. ऐसे स्थिति में स्कूल के 4 शिक्षक वर्तमान कोरोना से संक्रमित है.

बता दें कि इसके पहले भी बीपी पुजारी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल में लापरवाही का मामला सामने आया था. स्कूल में लगातार शिक्षक और अन्य स्टाफ कोरोना संक्रमित हो रहे थे. बावजूद स्कूल में उपस्थिति अनिवार्य किया गया था. उसके बाद लल्लूराम डॉट कॉम ने लापरवाही को उजागर किया था. उसके बाद स्कूल को तीन दिन के लिए बंद किया गया था.