हेमंत शर्मा, इंदौर। बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों में पांच लोकसभा सीटों इंदौर, उज्जैन, धार, छिंदवाड़ा और बालाघाट के प्रत्याशियों के नाम होल्ड कर 24 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी थी। अब इंदौर में लोकसभा सीट को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी के एक कार्यक्रम में दिए गए बयान जिसमें उन्होंने कहा कि संसद शंकर लालवानी का टिकट इसलिए कट गया है। कि यहां से टिकट किसी महिला को दिया जाएगा।

हालांकि, उसके तुरंत बाद ही मीडिया से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गी अपने बयान से पलटते हुए नजर आए और कहा कि मैं तो मजाक कर रहा था। मैं यह देखना चाह रहा था। की कितनी महिलाएं लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। लेकिन इस बयान के बाद इंदौर से दिल्ली तक राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी। बयान पर पलटने के बाद फिर से एक बार उन नेताओं की आस बढ़ गई जो इंदौर लोकसभा सीट के लिए दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं। जिसमें खुद कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल है।

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह का बयान, प्रदेश में 37 और नए सीएम राइज स्कूल होंगे शुरू

इंदौर लोकसभा सीट से इन नामों की चर्चा

इसके साथ ही रमेश मेंदोला, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे , पूर्व आइडिया उपाध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा के नाम भी शामिल हैं। वहीं महिलाओं की बात की जाए तो दिव्या गुप्ता , विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, विधायक उषा ठाकुर, अर्चना चकले, डॉक्टर आयुषी देशमुख के नाम शहर में जमकर चर्चाओं में है। लेकिन इन नाम के चर्चाओं के अलावा भी बीजेपी का स्थानीय संगठन अब मोदी के 370 के फॉर्मूले पर काम करने में जुट गया है।

महिला किरायेदार को नहाते हुए देख रहा थाः खिड़की से ताक झांक का वीडियो आया सामने, मामला पहुंचा थाने

हर एक वोटर के घर पहुंचने का लक्ष्य

पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाबुआ में सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं को 370 का एक फार्मूला समझाया था। जिसमें मोदी ने कहा था कि हर बूथ पर इस बार 370 वोट ज्यादा डलवाना है। पिछले विधानसभा चुनाव का बूथ स्तर का जीत का आंकड़ा निकालकर उसकी कमियों को भी पूरा करना है। और हर एक वोटर के घर पहुंच कर उन्हें योजनाओं का लाभ मिला या नहीं मिला यह भी जानना है।

बड़ी खबर: दिग्विजय सिंह को कोर्ट ने किया दोषमुक्त, जानिए क्या है मामला

स्थानीय नेताओं ने लिया 8 लाख मतों से जीतने का संकल्प

हालांकि मोदी के 370 के फार्मूले के पीछे 400 पर का राज है। इसी फार्मूले के आधार पर मोदी ने 400 पर का आंकड़ा कार्यकर्ताओं को समझाया है। और इस बार बीजेपी ने फिर लोकसभा चुनाव में नारा दिया है। अबकी बार 400 पार वहीं दूसरी तरफ इंदौर लोकसभा सीट में अब तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा न होने के बावजूद भी प्रत्याशी को 8 लाख मतों से जीतने का संकल्प स्थानीय नेताओं ने ले लिया है। और अब इसे हर एक कार्यकर्ता के बलबूते पर 8 लाख मतों से जो भी प्रत्याशी घोषित होगा उसे जीतने का दवा नगर अध्यक्ष करते हुए नजर आ रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H