नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है. दोपहर तीन बजे तक हुए मतदान के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के मतदाताओं ने उत्साह दिखाया है. चुनाव आयोग ने मुताबिक, लोकसभा के पहले चरण के लिए दोपहर 3 बजे तक अनुमानित मतदान 49.78 प्रतिशत रहा. इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद, बस्तर लोकसभा क्षेत्र के इन विधानसभाओं में खत्म हुआ मतदान का समय, यहां वोटिंग अब भी जारी

दोपहर तीन बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, त्रिपुरा (एक सीट) में 68 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल (3) में 66 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ (बस्तर) में 58 प्रतिशत, सिक्किम (1 सीट) 52.7 प्रतिशत, मध्यप्रदेश (6) में 53 प्रतिशत, बिहार (4) में 40 प्रतिशत, असम (5) में 60.70 प्रतिशत, महाराष्ट्र (5) में 44 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर (1) में 57 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश (8) में 45.47 प्रतिशत, राजस्थान (12 सीट) में 41.5 प्रतिशत, तमिलनाडु (39) में 51 प्रतिशत, उत्तराखंड (5) में 45.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

मणिपुर और बंगाल में हिंसा की खबर

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में मणिपुर और बंगाल से हिंसा की खबरें आई हैं. मणिपुर के मोइरांग विधानसभा क्षेत्र के थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र पर बदमाशों ने गोलीबारी की, जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं. इसके अलावा, मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में स्थित थोंगजू विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र से भी तोड़फोड़ की खबरें सामने आई हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में तीन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों (कूच बिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी) में मतदान के बीच भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर हिंसा में लिप्त होने का आरोप लगाया है.