प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तहत कवर्धा के ग्राम खैलटुकरीकला पहुंचे. समाधान शिविर में उन्होंने लोगों से मुलाकात की, उनकी समस्याओं को सुना और उसके निराकरण के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी अधिकारियों से ली. उन्होंने कहा कि पंडरिया ब्लॉक का एक भी घर छूटना नहीं चाहिए. सभी को सौभाग्य योजना का लाभ मिले, इसके निर्देश सीएम ने दिए. रमन सिंह ने कहा कि स्मार्ट कार्ड में 50 हजार रुपए के इलाज की छूट है और एक-एक परिवार के मुखिया का स्मार्ट कार्ड बनाने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा कि एक भी आदमी स्मार्ट कार्ड से छूटना नहीं चाहिए.

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ग्राम खैलटुकरी को लाखों रुपए की सौगात दी. उन्होंने 12 लाख रुपए की दो सीसी रोड, खैलटुकरी में आंगनबाड़ी भवन निर्माण को मंजूरी दी. साथ ही हाफ नदी में मिट्टी कटाव को रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए.