दिल्ली. इन दिनों सोशल मीडिया पर मुर्गे किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. अभी छत्तीसगढ़ के लोगों के दिलों के बेहद करीब रहे उनके प्यारे-दुलारे मुर्गे कड़कनाथ की जीआई टैगिंग मध्य प्रदेश को मिलने से राज्य के लोग बेहद अपसेट हैं. इस बीच एक औऱ मुर्गा अपनी हरकतों से सोशल मीडिया पर छा गया.

दरअसल, ये मुर्गा अपनी अदम्य जिजीविषा के चलते लोगों की तारीफ और कौतूहल का केंद्र बना हुआ है. खास बात ये है कि इस मुर्गे का सिर कट गया है बावजूद इसके ये मुर्गा पिछले पंद्रह दिनों से भी ज्यादा वक्त से जिंदा है.

मामला थाइलैंड के राचाबुरी इलाके का है. जहां किसी शख्स ने इस मुर्गे की गर्दन काट दी लेकिन चूंकि गर्दन कटने के बाद इस पर एक मंदिर के दयालु भिक्षुओं की नजर इस पर पड़ी. उन्होंने तुरंत इसको नजदीक के वेटनरी डाक्टर को दिखाया और इसको एंटीबायोटिक दिलाने के साथ-साथ इसको खाने पीने का इंतजाम भी इंजेक्शन के जरिए कराया. जिसके बाद न सिर्फ ये मुर्गा जिंदा है बल्कि मजे से इधर-उधर फुदक रहा है.

डाक्टरों का कहना है कि मुर्गों की एनाटमी ऐसी होती है कि वो बिना सिर के भी जिंदा रह सकते हैं. डाक्टरों ने इस मुर्गे की हिम्मत देखकर इसे ‘ट्रू वारियर’ नाम दिया है. इसको खाने पीने की सामग्री सिरिंज के जरिए उपलब्ध कराई जा रही है.

सोशल मीडिया पर इस मुर्गे की कहानी सामने आते ही पूरी दुनिया में लोग इससे जुड़े वीडियो औऱ तस्वीरें खूब शेयर कर रहे हैं औऱ इसकी कहानी हर कोई साझा कर रहा है. अपनी तरह के इस अनूठे मामले को लेकर लोग काफी हैरान हैं वहीं मुर्गे के जीने की ललक देखकर हरकोई उसके हौसले की भी तारीफ कर रहा है.