लंदन। पारसन्स ग्रीन स्टेशन में एक अंडरग्राउंड ट्रेन या ट्यूब ट्रेन में ब्लास्ट होने से कई लोग घायल हो गए, वहीं कुछ लोगों के चेहरे भी झुलस गए हैं. वहीं ब्लास्ट के बाद मची भगदड़ में भी कुछ लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल लंदन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आतंकी घटना से भी इनकार नहीं कर रही.

घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. धमाका एक टैंकर के फटने से हुआ. घटना के बाद स्टेशन को खाली कराया लिया गया.

जिस समय लंदन में ब्लास्ट हुआ, उस समय वहां सुबह 8 बजकर 21 मिनट हो रहे थे. ये वक्त स्कूल और ऑफिस जाने का होता है, लिहाजा काफी भीड़ थी.

 

पिछले काफी वक्त से लंदन आतंकी घटनाओं को झेल रहा है. इससे पहले भी यहां ब्लास्ट की खबरें आई हैं.

इससे पहले इस साल 23 मई को लंदन के मैनचेस्टर अरीना में अमेरिकी पॉप सिंगर आरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट में हुए ब्लास्ट में 22 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 59 लोग घायल हो गए थे. ये एक आत्मघाती हमला था, जिसे सलमान अबेदी नाम के लीबियाई नागरिक ने अंजाम दिया था.

इसी साल 4 जून को भी लंदन ब्रिज पर एक वैन ने पैदल यात्रियों को कुचल दिया था, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी.

22 मार्च 2017 को भी लंदन के वेस्टमिंस्टर में हुए हमले में एक पुलिस अधिकारी समेत 5 लोग मारे गए थे और करीब 20 लोग घायल हुए थे.

 

वहीं 7 जुलाई 2005 को भी लंदन में हुए सीरियल ब्लास्ट में करीब 52 लोग मारे गए थे और करीब 800 लोग घायल हुए थे. उस वक्त भी लंदन मेट्रो की भूमिगत ट्रेनों में ब्लास्ट किया गया था. 2005 में ही 21 जुलाई को भी 4 हमलावरों ने लंदन में आंतकी घटना को अंजाम देने की कोशिश की थी, हालांकि वे अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके थे.