कांकेर। ठेल्काबोड़ गांव में महिलाओँ ने शराब और नशा विरोधी अभियान के तहत पूरे गांव में नशा मुक्ति रैली निकाली. नशा मुक्ति रैली में गांव की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मत्स्य बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा की अगुवाई में ग्रामीणों ने नशा मुक्ति रैली निकाली. रैली में मौजूद गांववालों ने शराब और नशे के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
भरत मटियारा ने नशे को नाश का कारण बताते हुए ग्रामीणों को नशे से दूर रहने की समझाइश दी. उन्होंने कहा कि नशा अपराध का जनक और विकास का बाधक है. वहीं इसके दुष्प्रभाव पर बोलते हुए कहा कि हर वर्ग के युवाओं के बीच नशा कैंसर की तरह प्रवेश कर गया है. जागरूकता से ही इसका बचाव संभव है.
गांव की सरपंच शकुन मंडावी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि गांववाले अपने घरों में शराब नहीं बनाएं. गांव नशामुक्त रहे, ताकि बच्चों पर इसका असर न पड़े. उन्होंने नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की जानकारी पुलिस को देने की बात कही.