रायपुर. छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के 16 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। राजधानी के प्रो.जे.एन. पाण्डे शा.बहु.उ.मा.विद्यालय रायपुर के सभागृह में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रामसेवक पैकरा मंत्री छ.ग.शासन गृह जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया।

छ.ग. मदरसा बोर्ड के स्थापना दिवस समारोह में मुख्यअतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए रामसेवक पैकरा गृह मंत्र मंत्री छ.ग.शासन, गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मेंं छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड बेहतर कार्य कर रहा है। मदरसा बोर्ड के माध्यम से समाज के युवाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जो सराहनीय है। उनहोंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने जो नारा दिया है सबका साथ सबका विकास उसका आशय यही है कि हर वर्ग के लोग तरक्की करें। मुस्लिम समाज के युवा कौशल विकास योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढें।

समारोह में संबोधित करते हुए श्री मिर्जा एजाज बेग राज्यमंत्री दर्जा अध्यक्ष छ.ग.मदरसा बोर्ड ने कहा कि मदरसों को भवन निर्माण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।