सुप्रिया पांडेय, रायपुर। राजधानी के सुभाष स्टेडियम में दिव्यांगजनों के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है. मैच में दंतेवाड़ा से पहुंचे मड्डाराम कवाली आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जिनका क्रिकेट खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. यहां तक पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में शेयर किया था.

बता दें कि दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण के बेंगलुर गांव का रहने वाला दिव्यांग बच्चा मड्डाराम कवासी 7वीं कक्षा में पढ़ता है. मड्डाराम पैरों से भले ही लाचार है, लेकिन उसमें क्रिकेट खेलने की ऐसी ललक है कि शारीरिक कमियों के बाद भी शॉट मारकर खुद दौड़ लगाता है. अब इससे दूसरे बच्चे प्रेरणा ले रहे हैं.

मड्डाराम का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो नए वर्ष के शुरू होने से महज दो दिन पहले ही वायरल हुआ था, जिसे पूर्व किक्रेटर व भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर भी शेयर किया था. इसकी खबर लगते ही प्रशासनिक अमला जागा और उसे नई व्हीलचेयर, क्रिकेट किट और पंचायत समाज विभाग की तरफ से नई ट्राइसाइकिल भी दी गई थी.

इसे भी पढें :  अच्छी खबर : दंतेवाड़ा के मड्डाराम के जज्बे को भारत रत्न सचिन तेंदुलकर भी कर रहे हैं सलाम, वर्ष 2020 की बधाई के साथ शेयर किया वीडियो…

मड्डाराम कवासी 5 वर्ष से क्रिकेट खेलते आ रहे हैं. क्रिकेट खेलने की प्रेरणा धोनी को देखने से मिली. आगे भी क्रिकेट खेलने के साथ पढ़ाई करना चाहते है. गरीब परिवार के मड्डाराम को रायपुर पहुंचने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल की टीम ने व्हीलचेयर प्रदान किया.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्पोर्ट्स आईटी सेल अध्यक्ष और आयोजक प्रवीण जैन ने बताया कि हम दिव्यांगजनों का हौसला बढ़ाने के लिए क्रिकेट का आयोजन किया है. इसमें मड्डाराम कवासी को भी शामिल किया गया है, उन्हें लेने के लिए हमारी टीम गयी थी, घसीटकर खेलते थे, क्रिकेट तो हमने वीलचेयर प्रदान किया है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिकेट का आयोजन किया जाएगा.