Jhalak Dikhhla Jaa 10 का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो को देखने के बाद माधुरी दीक्षित के 20 साल पुराने आइकॉनिक सॉन्ग ‘डोला रे डोला’ (फिल्म देवदास) के डांस की यादें ताजा हो गई हैं. माधुरी दीक्षित एक इंडो वेस्टर्न आउटफिट पहन रखा है और शो के स्टेज पर डोला रे के सिग्नेचर स्टेप्स के साथ उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस दी है. माधुरी दीक्षित के साथ दो और कंटेस्टेंट भी डांस करते नजर आए हैं.

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर Jhalak Dikhhla Jaa 10 का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है. जिसमें फॉलोअर्स और उनके फैंस काफी तारीफ कर रहे है. स्टेज पर परफॉर्म करते माधुरी दीक्षित को देखकर यह अनुमान लगा पाना मुश्किल है कि इस गाने पर उन्होंने कई सालों पहले परफॉर्म किया था.

इसे भी पढ़ें – Garba Night Makeup Tips : गरबा में जाने से पहले जान लें कैसा हो आपका मेकअप, ऐसे हों तैयार की न हटे लोगों की नजर …

माधुरी की इस परफार्मेंस में अब भी उतनी ही एनर्जी देखने को मिली, जितना कि फिल्म देवदास के लिए शूट किए हुए गाने पर देखने को मिली थी. स्टेज पर परफॉर्म करती माधुरी को देखकर जज करण जौहर ने जबरदस्त रिएक्शन दिया है. वीडियो में अमृता खानविलकर के साथ माधुरी दीक्षित ‘डोला रे डोला’ पर धमाकेदार परफॉर्मेंस करती हुई नजर आईं.

इसे भी पढ़ें – फलों के छिलके में छिपा है रूप निखारने का राज, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान …

दरअसल, Jhalak Dikhhla Jaa 10 के स्टेज पर अमृता ने अपने कोरियोग्राफर के साथ ‘डोला रे डोला’ पर परफॉर्म किया. उनका परफॉर्मेंस देख माधुरी भी अपने पैर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाईं. वह भी उनके साथ डांस करती नजर आईं, जिसे देखने के बाद Rohit Shetty नोरा फतेही और करण जौहर हैरान रह गए. फिल्म मेकर ने माधुरी दीक्षित के डांस को देखकर कहा, “अभी तक का झलक का बेस्ट मोमेंट.”