इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं 15 नवंबर के शाम 5 बजे के बाद सभी तरह के प्रचार प्रसार बंद हो जाएंगे। चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के बीच सीएमओ का पत्र चर्चाओं में है। पत्र में लिखा है कि नप अध्यक्ष पति ओम प्रकाश परिहार, मांधाता से भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल के पुत्र दीपक पटेल उन्हें भाजपा का सहयोग करने का दबाव बना रहे है। वहीं उनका यह पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

MP Election 2023: कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- आशा–ऊषा कार्यकर्ताओं की दिवाली काली, 4 महीने से वेतन पर अघोषित रोक

दरअसल, नगर परिषद ओंकारेश्वर के सीएमओ शैलेंद्र चौहान ने गुरुवार यानी 9 नवंबर को जिला निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र लिखा जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष पति व सांसद प्रतिनिधि और विधायक पुत्र की शिकायत की है। उन्होंने पत्र में लिखा कि नप अध्यक्ष पति ओम प्रकाश परिहार, मांधाता से भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल के पुत्र दीपक पटेल और अजय भाटिया उन्हें फोन लगाकर भाजपा का सहयोग करने का दबाव बना रहे हैं। वहीं उन्होंने दीपक पटेल पर अतिक्रमण कार्रवाई को रोकने के लिए दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि उन्हें मानसिक रूप से बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा है। बतादें कि, सीएमओ का लिखा हुआ पत्र सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus