राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। फसल बीमा योजना (fasal bima yojana) को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) ने शिवराज सरकार (Shivraj government) पर बड़ा हमला बोला है। मध्यप्रदेश कांग्रेस शिवराज सरकार पर  फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों को ठगने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा कि फसल बीमा योजना के तहत किसी को 200 रुपए तो किसी को एक भी पैसा नहीं मिला है। वहीं रकबा घटाने पर भी सरकार पर हमला बोला है। 

इसे भी पढ़ेः सीएम शिवराज आज यूपी के चुनावी दौरे पर, दो विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को करेंगे संबोधित 

फसल बीमा राशि को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि- शिवराज सरकार ने फिर किसानों को ठगा, ― फ़सल बीमा योजना के तहत किसी को 200 रूपये तो किसी को नहीं आज नहीं मिला पैसा। शिवराज जी, किसानों से कोई ख़ास प्रेम है…?

वहीं फशल रकबा घटाने पर भी शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने ट्वीट किय़ा कि- शिवराज का किसानों से छल,
— ग्वालियर में तीन सर्वे रिपोर्ट, हर बार किसानों की संख्या और रक़म घटाई। पहली रिपोर्ट- 14244 किसानों को नुक़सान, दूसरी रिपोर्ट- 9901 किसानों को नुक़सान, तीसरी रिपोर्ट- 5389 किसान और ₹13.27 करोड़ घट गये। शिवराज जी, सरकार चला रहे हो या सर्कस ❓

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus