बीडी शर्मा,दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह (Damoh) जिले में गंगा जमना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब (Hijab) पहनाकर टॉपर्स की लिस्ट में दिखाने के मामले पर प्रबंधन ने माफी मांग ली है. स्कूल प्रबंधन ने ड्रेस से स्कार्फ और हिजाब का बंधन हटा दिया है. स्कूल में ‘लब पे आती है दुआ सरीखे’ गीत भी नहीं गाए जाएंगे. सुबह केवल प्रार्थना में राष्ट्रगान जन गण मन होगा. तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खूब बवाल हुआ और विरोध प्रदर्शन भी किए गए थे.

दरअसल मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी दिखाते हुए दमोह कलेक्टर को विस्तृत जांच के निर्देश थे. जिसके बाद कार्रवाई की गई है. कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के सख़्त निर्देश पर स्कूल मामले में गठित समिति की जांच जारी रहेगी. ये सब किन परिस्थितियों में हुआ. इसकी जांच चल रही है.

दमोह में ‘हिजाब’ मामले पर CM शिवराज ने लिया संज्ञान: नाराजगी जाहिर कर कलेक्टर को विस्तृत जांच के निर्देश, केंद्रीय मंत्री बोले- कड़ी कार्रवाई हो

वहीं गंगा जमना स्कूल प्रबंधन मोहम्मद इदरीश ने हिजाब मामले में खेद व्यक्त किया है. अब स्कूल में छात्राएं चाहे तो दुपट्टा इस्तेमाल कर सकती है. स्कूल प्रबंधन ने ड्रेस से स्कार्फ और हिजाब का बंधन हटा दिया है. स्कूल में ‘लब पे आती है दुआ सरीखे’ गीत भी नहीं गाए जाएंगे. सुबह केवल प्रार्थना में राष्ट्रगान जन गण मन होगा.

स्कूल में ‘हिजाब’ पर मंत्री इंदर परमार ने झाड़ा पल्ला: कहा- एमपी में ड्रेस कोड का कोई नियम नहीं, नई नीति बननी चाहिए, कार्रवाई को लेकर हमारे हाथ बंधे

दमोह कलेक्टर और एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हाई पावर कमेटी एसडीएम के नेतृत्व में बनाई है, जो जांच कर रही है. स्कूल प्रबंधन ने ड्रेस कोड से स्कार्फ की अनिवार्यता समाप्त कर दी है. स्कूल प्रबंधन ने खेद भी जताया है. जांच कमेटी की जांच जारी रहेगी, जो जांच में निकलकर आएगा, उस पर निर्णय लिया जाएगा. यह 2012 से चल रहा है. स्कूल का ड्रेस ही ऐसा है. ये हिजाब नहीं है.

गंगा जमना स्कूल में हिंदू लड़कियों का ‘हिजाब’ पहने पोस्टर वायरल: Lalluram.com से कलेक्टर बोले- 2012 से ऐसा ही है स्कूल का ड्रेस, शुरुआती जांच में आरोप मिले गलत

द दमोह स्टोरी ! स्कूल में हिन्दू लड़कियों को पहनाया जा रहा हिजाब, फोटो वायरल, बीजेपी ने जताई आपत्ति, राष्ट्रीय बाल आयोग ने लिया संज्ञान, गृहमंत्री ने दिए जांच के निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus