कपिल शर्मा,हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में अपराधियों पर पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं है. बदमाश महिलाओं की बेटियों को उठा लेने की धमकी देता है. अर्धनग्न होकर नशे में महिलाओं को गंदी-गंदी गालियां देता है. बहू-बेटियां घर से बाहर निकलने में डरती हैं. थाने में शिकायत होने पर पुलिस कहती है हम नशे वालों का क्या कर सकते हैं. अब महिलाओं ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है. जब पुलिस ने महिलाओं को लेकर इस तरह की लापरवाही बरत रही है, तो वो सुरक्षित कैसे रहेंगी.

बच्चों को देता है नशे की गोलियां

पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड नंबर 25 का है. जहां 25 से 30 महिलाएं एसपी ऑफिस पहुंची. एसपी मनीष कुमार अग्रवाल को समस्या बताते हुए महिलाएं बोली हम सभी महिलाएं बहुत परेशान है. हम सभी महिलाओं का हमारे घर के बाहर बैठना भी मुश्किल हो गया है. वार्डवासी बदमाश रिंकू कुचवंदिया गंदी-गंदी गालियां देता है. बोलता है कि तुम्हारी बेटियों को उठा ले जाऊंगा. तुमसे जो करते बने कर लेना. लड़कियों के हाथ पांव काट देने की धमकी देता है. सोनू, संगित, रिंकू कुचवंदिया दारू पीकर मोहल्ले में सभी को परेशान करते हैं. उनके बच्चों को नशे की गोलियां भी खिलाई जाती है. हमारे घर के सामने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करता है. साहब हमारे घर में बहू-बेटियां है, उनको घर से बाहर निकलने में बहुत डर लगता है.

पुलिस ने कहा- हमारा यही काम बचा है क्या ?

लीला बाई केवट का कहना है रिंकू कुचबंदिया दारू पीकर हमारे घर के सामने गली गलौच करता है. मेरे बेटे ने रोका, तो उसे बहुत मारा. इसकी शिकायत लेकर हम पुलिस थाने गए, तो वहा कह दिया हम नशे वालों का क्या कर सकते हैं, क्या पुलिस का यही काम बचा है. यह कहकर हमें थाने से भगा दिया. जब हमने डायल 100 बुलाई, तो उन्होंने भी रिंकू को कुछ नहीं बोला. उल्टा मेरे बेटे को ही थाने ले गई और थाने में भी पुलिस बालो ने मारा.

बेटियों को उठा लेने की धमकी

पूजा कहार का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों हमारे घरों के सामने दारू गांजा पीते हैं. घर के सामने ही बोतल फोड़ते हैं. हम कुछ बोलते हैं, तो हमें मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हैं. हमारे बच्चों को पति को मारने की धमकी देते हैं. बोलेते है कि तुम्हारी बेटियों को उठा ले जाएंगे. बीतों दिनों एक व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर घर में घुस गए. जिससे परेशान होकर वो घर छोड़कर चले गए.

अब पुलिस ने गिरफ्तारी का दिया आश्वासन

इस मामले में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने कुछ कहने से मना कर दिया. बोले सिटी कोतवाली का मामला है. थाना प्रभारी ही बताएंगे. इस पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण चढ़ोकर का कहना है कि वार्ड का निवासी रिंकू कुचबंदिया आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो रात में शराब पीकर उपद्रव करता है. एक दिन पहले भी पुलिस गई थी उसको पकड़ने, लेकिन वो अधिक नशे में होने के कारण कुछ बोल नहीं पाया. अब महिलाओं का आवेदन मिला है, जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus