सदफ हामिद, भोपाल। कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने छह महिला सांसदों के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की थी। तस्‍वीर को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि- “कौन कहता है लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है! अपनी 6 सहकर्मियों के साथ..। इसे लेकर  सोशल मीडिया पर थरूर की लोगों ने जमकर खिंचाई की थी। मामले में MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी कूद पड़े हैं।

इसे भी पढ़ेः 50 साल के अधेड़ ने किया 6 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म, रुपए देने का लालच देकर ले गया घर, फिर वारदात को दिया अंजाम

शशि थरूर के ट्वीट पर MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कटाक्ष करते हुए कहा कि- लड़की हूं तो लड़ सकती हूं, कहने वाली मैडम वाड्रा को कांग्रेस पार्टी के ऐसे नेताओं के बारे में विचार करना चाहिए।  जो उनकी पार्टी के ब्रांड एंबेसडर शशि थरूर है या वो लोग हैं जो महिलाओं को टंच माल कहते हैं। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा कि मेडम वाड्रा को अपनी पार्टी के लोगों पर ध्यान देना चाहिए। उनकी पार्टी में महिलाओं को कभी टंच माल कहा जाता है तो कभी कुछ।

इसे भी पढ़ेः जीती ममता, हारा तेंदुआः खूंखार तेंदुए से लड़कर मौत के मुंह से अपने लाल को बचा लाई ‘मां’, एक किलोमीटर दूर तक पीछा कर बचाई अपने बच्चे की जान

जानिए क्या है पूरा मामला 

दरअसल, केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने छह महिला सांसदों के तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी। यह तस्वीर संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन उन्होंने शेयर की थी। थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि- “कौन कहता है कि लोकसभा आकर्षक जगह नहीं है? इस तस्वीर में थरूर के साथ महिला सांसद सुप्रिया सुले, परनीत कौर, टी थंगपांडियन, मिमि चक्रबर्ती, नुसरत जहां, जोतिमनी सेन्नामलाई शामिल हैं।

इसे भी पढ़ेः आकंतवादियों के छक्के छुड़ाने वाला जवान MP में भू-माफिया से परेशान, परिवार समेत कलेक्टर से मिलकर लगाई न्याय की गुहार