भोपाल। MP Top News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव छतरपुर में रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनका मंच टूट गया जिसके बाद वह गिरते-गिरते बच गए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आज मध्यप्रदेश के सतना जिले का दौरा रद्द हो गया जिसके बाद उनकी जगह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आए थे। गुना में युवती से हैवानियत करने वाले आरोपी अयान पठान के घर पर बुलडोजर चलाया गया है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…
बाल-बाल बचे CM मोहन, जनसभा को संबोधित करने के दौरान टूटा मंच
मध्य प्रदेश में बीजेपी के दिग्गज दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए धूआंधार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। सीएम मोहन यादव भी लगातार चुनावी सभा में हुंकार भर रहे हैं। इसी कड़ी सीएम मोहन रविवार को छतरपुर पहुंचे, जहां उनके साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, जनसभा को संबोधित करने के दौरान मंच टूट गया और सीएम लड़खड़ाकर गिरने लगे, तभी सुरक्षाकर्मी और कार्यकर्ताओं ने उन्हे बचा लिया। पढ़ें पूरी खबर
दरिंदा अयान पठान के घर चला बुलडोजर
मध्यप्रदेश के गुना जिले में लव जिहाद के बाद हैवानियत और दरिंदगी करने वाले अयान पठान के खिलाफ मोहन सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। आरोपी अयान पठान के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर नेस्तनाबूत कर दिया है। आरोपी के घर जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचा था। कार्रवाई होने तक पुलिस अधिकारियों के साथ फोर्स के जवान तैनात थे। पढ़ें पूरी खबर
राहुल गांधी का एमपी दौरा रद्द
राहुल गांधी के सतना दौरे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आज मध्यप्रदेश के सतना जिले का दौरा रद्द हो गया है। राहुल गांधी की जगह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावी प्रचार करने प्रदेश पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर
महाराज के प्रचार में जुटे युवराज, सिंधिया के बेटे महाआर्यमन ने आदिवासी के घर किया भोजन
गुना लोकसभा सीट से प्रत्याशी और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में प्रचार करने के लिए उनके बेटे और ग्वालियर राजघराने के युवराज महाआर्यमन का देसी अंदाज देखने को मिला। महाआर्यमन आज रविवार को शिवपुरी में एक आदिवासी परिवार के घर पहुंचे जहां उन्होंने जमीन पर बैठकर महिला के हाथों से चूल्हे में बनी रोटी खाई। उनकी यह सादगी देखकर हर कोई हैरान रह गया। पढ़ें पूरी खबर
MGM कॉलेज का बड़ा फर्जीवाड़ा
मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (MGM College) का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। दरअसल, कॉलेज के जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट के HOD की वॉइस रिकॉर्डिंग सामने आई है। जिसमें केवल 70 प्रतिशत छात्रों को पास करने की बात हो रही है। वहीं इस साल अच्छा नंबर लाने वाले कुछ ऐसे छात्र भी फेल हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर
इंदौर नगर निगम में 150 करोड़ का फर्जी बिल भुगतान का मामला, कांग्रेस ने जताई अधिकारियों की हत्या होने की आशंका
मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम में 150 करोड़ से ज्यादा के फर्जी बिल घोटाला कांड में व्यापमं कांड का तर्ज पर घोटाले में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों की हत्या का दौर शुरू होने की कांग्रेस ने आशंका जताई जा रही है। सबसे ज्यादा लेखा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निशाना बनाकर स्वाभाविक मृत्यु दर्शाने की प्रबल संभावना हैं। पढ़ें पूरी खबर
एक साथ उठी 9 अर्थी
मध्य प्रदेश में एक शादी में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे दूल्हे के दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए। राजस्थान के पास उनके कार की टक्कर एक ट्राले से हो गई। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 1 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी 9 लोगों की एक साथ गांव में अर्थी उठी जिसके बाद जिसने भी इस मंजर को देखा उसके आंसू छलक पड़े। पढ़ें पूरी खबर
स्कूल शिक्षकों को ब्लैकमेल कर रहा फर्जी पत्रकार
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से स्कूली शिक्षकों को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक फर्जी पत्रकार ने दो स्कूली शिक्षकों का वीडियो बना लिया और वायरल करने के नाम पर रुपए मांगे। कहा कि अगर पैसे की व्यवस्था नहीं को तो इसे न्यूज टीवी चैनल, अखबारों में प्रकाशित कर देंगे और कलेक्टर से शिकायत कर दूंगा तो नौकरी खतरे में पड़ जाएगी। फिलहाल पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर
आंध्र प्रदेश की युवती ने इंदौर में की आत्महत्या
मध्य प्रदेश में होटल में आत्महत्या करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर आर्थिक राजधानी इंदौर के एक होटल में युवती ने आत्महत्या कर लिया. युवती मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रहने वाली है और वह अपने दोस्तों से मिलने के लिए इंदौर आई थी, जहां उसने यह कदम उठा लिया. फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक