भारत की एसयूवी स्पेशलिस्ट कंपनी Mahindra ने कुछ महीने पहले ही ऑल-इलेक्ट्रिक Mahindra XUV 400 EV को पेश किया है. यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो XUV300 कॉम्पैक्ट SUV पर बेस्ड है. ऑटो कंपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक Mahindra XUV 400 EV कार को अगले साल जनवरी में लॉन्च करेगी. लीक हुए जानकारी के मुताबिक, Mahindra XUV 400 EV इलेक्ट्रिक तीन Variants – Base (बेस), EP (ईपी) और EL (ईएल) में पेश किया जाएगा. यह कार एक बार फुल चार्ज करने पर 456 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की डिटेल्स हम आगे बता रहे हैं.

ये फीचर्स भी मौजूद

Mahindra XUV 400 EV इलेक्ट्रिक SUV में लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ऑटो डिमिंग IRVM, फ्रंट पार्किंग सेंसर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड ORVMs, 17-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), जैसी सुविधाएं हैं. XUV400 साटन कॉपर फिनिश में डुअल-टोन रूफ विकल्प के साथ 5 कलर स्कीम- आर्कटिक ब्लू, गैलेक्सी ग्रे, एवरेस्ट व्हाइट, नेपोली ब्लैक और इनफिनिटी ब्लू में आएगी. Read More – New Born Baby के जीभ की सफाई है बेहद जरूरी, सफाई के दौरान रखें कुछ जरूरी बातों का ख्याल …

पावर और स्पीड

XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी में PSM इलेक्ट्रिक मोटर 147 hp का अधिकतम पावर और 310 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. Mahindra XUV 400 की टॉप स्पीड 150 kmph है. इसमें तीन ड्राइविंग मोड हैं जो पावर डिलीवरी और स्टीयरिंग फील को बदल देते हैं. XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. Mahindra XUV 400 इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी क्षमता 39.4 kWh है और बैटरी पैक IP67 वाटर और डस्ट-प्रूफ है. बैटरी के लिए एक चिलर और एक हीटर भी है और बैटरी का निर्माण भारत में ही होता है.

इन शहरों में पहले होगा लॉन्च

नई एक्सयूवी400 ईवी के लिए टेस्ट ड्राइव दिसंबर 2022 से 16 शहरों में शुरू होगी, जिनमें मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, गोवा, जयपुर, सूरत, नागपुर, त्रिवेंद्रम, नासिक, चंडीगढ़ और कोच्चि शामिल हैं. नए मॉडल को पहले चरण में 16 शहरों में लॉन्च किया जाएगा. Read More – अगर आपके हाथों में भी चुभ गया है कांटा और हो रही है बहुत तकलीफ, तो किचन में रखे इन सामानों से आसानी से निकालें …

नई XUV400 की कीमत का खुलासा जनवरी 2023 में होगा. नए मॉडल का मुकाबला Tata Nexon EV Max, MG ZS EV और Hyundai Kona से होगा. हमें उम्मीद है कि नए मॉडल की कीमत लगभग 18 लाख रुपये से 23 लाख रुपये होगी.