how to apply kajal on eyes: कहते हैं काजल लगी आंखें सबको बहुत आकर्षित करती हैं. चेहरे पर कोई makeup न भी हो और आंखों में काजल लगा हो तो आपका look बहुत atractive लगता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोजाना काजल लगाना भी आंखों के लिए नुकसान देह हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे-

बन सकता है एलर्जी का कारण
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, काजल में लेड और पैराबेंस जैसे तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे आंखों में कंजक्टिवाइटिस की समस्या हो सकती है. इसे आंख आना भी कहा जाता है. हर रोज काजल लगाने से आंखों में एलर्जी, कॉर्नियल अल्सर और डाई आईज की परेशानी हो सकती है.

1-जलन होने पर आंखों में पानी के छींटे करें.

2-काजल लगाने के बाद याद से सोने के पहले आंखें धोकर काजल निकाल कर सोएं.

3- काजल लगाते समय ध्यान रखें की आंखों के अंदर ना जाए.

4- हमेशा अच्छी company का ही काजल use करें.

घर पर आसानी से बनाएं काजल
काजल बनाने के लिए सबसे पहले घी का दिया जलाकर रखें. फिर इसके बाद कांस, पीतल की थाली को दिये के ऊपर इस तरह से टिका दें कि दिये की लौ थाली पर पड़े. उसकी कालिक एकत्रित हो जाए. ठंडा होने के बाद इस कालिक में नारियल तेल या घी मिला कर काजल तैयार कर लें.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus