ठंड का मौसम तो चल ही रहा है तो आपके होंठ भी फटने शुरू हो गए होंगे, लेकिन आप अपने लिप्स पर लिप बाम की कोटिंग करके उसे मॉश्चराइज भी जरूर कर रही होंगी. लेकिन लिप बाम आप मार्केट वाली Use कर रहे होंगे पर क्या आपको पता है की आप घर पर भी अपने होठों को मॉश्चारइज करने और उसे फटने से बचाने के लिए लिप Mint Chocolate Lip Balm आसानी से बना सकती हैं.

इसके लिए सामान भी आसानी से आपको मिल जाता है और बनाने में भी कोई परेशानी नही होती है. Mint Chocolate Lip Balm न केवल आपके होठों को मुलायम बनाए रखेगा, बल्कि जिन सामग्रियों का यूज किया जा रहा है, वे न्यूट्रिशन प्रदान करने के लिए भी जाने जाते हैं. Read More – Today Recipe : ठंड में बनाएं गरमा गर्म पालक पनीर और पराठे, कुलचे के साथ ले खाने का मजा …

सामग्री

1 चम्मच सफेद मोम
छोटा चम्मच कोको पाउडर
1 चम्मच मीठे बादाम का तेल
पेपरमिंट ऑयल की कुछ बूंदें छोटे
कंटेनर या कोई छोटी शीशी

Mint Chocolate Lip Balm बनाने की विधि

सबसे पहले सफेद मोम को पिघलाना शुरू करें, डबल बॉयलर का यूज करके, आप इसे माइक्रोवेव या स्टोव में कर सकते हैं. अब कोको पाउडर को तब तक हिलाएं जब तक कि ये मोम के साथ आसानी से Mix न हो जाए. सभी सामग्री को मिलाने के लिए हिलाते समय मीठा बादाम का तेल और पेपरमिंट का तेल डालें. अब आंच बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें. जब यह ठंडा हो जाए तो इसे स्टोर करने के लिए छोटे कंटेनर में भर दें. Read More – धनिया को लंबे समय तक कैसे रखा जाए ताजा, इन Tricks को अपना कर मिलेगा फायदा …

जब भी आपके होठों को लिप बाम की जरूरत बस छोटे कंटेनर से निकाले और आसानी से लगा लें. इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें कोई कैमिकल नहीं है, जो आपकी होठों की स्किन को नुकसान पहुचाएं. आप इस स्वादिष्ट महक वाले Mint Chocolate Lip Balm का यूज कभी भी कहीं भी कर सकते हैं.