कोई फंक्शन पार्टी हो या ऑफिस की नॉर्मल मीटिंग अट्रैक्टिव और प्रेजेंटेबल देखने के लिए लड़कियां मेकअप करना पसंद करती हैं. बिना Makeup के Girls College जाना बिल्कुल भी प्रीफर नहीं करती. आजकल सोशल मीडिया के जमाने में हर कोई खूबसूरत और Attrective दिखना चाहता है, जिसके लिए लड़कियां और लड़के महंगे से महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन इन सभी मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल मेकअप ब्रश और टूल्स के बिना काफी मुश्किल हो सकता है.

एक बेसिक मेकअप किट में लिपस्टिक, मस्कारा, फाउंडेशन, ब्लश और आईलाइनर जैसी कुछ चीजें होती हैं, इन सभी को खूबसूरती से अप्लाई करने के लिए कुछ मेकअप ब्रश और मेकअप टूल्स के बारे में जानना भी बेहद जरूरी है. इसीलिए आज हम आपको कुछ जरूरी टूल्स और ब्रश के बारे में बताएंगे, जिससे आप Makeup को परफेक्ट तरीके से कर सकते हैं.

ब्लशऑन ब्रश

आजकल सिंपल पिंक चीक्स का मेकअप काफी ट्रेंड कर रहा है, अधिकतर लड़कियां अपने हाथों से ब्लश Apply करती हैं. जो बिल्कुल गलत है, ऐसा करने से कई बार चेहरे पर ब्लश कम ज्यादा हो जाता है और भद्दा लगता है. इसलिए ब्लशऑन ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए. Read More – Body को गर्म रखने के लिए पिएं ये Drinks, तेज ठंड में मिलेगी राहत …

ब्यूटी ब्लेंडर

मेकअप लुक को कंप्लीट करने के लिए सबसे पहला स्टेप बेस मेकअप होता है, अगर फाउंडेशन ही सही से अप्लाई ना किया जाए तो पूरा मेकअप खराब हो सकता है. अपने बेस मेकअप को सही तरीके से ब्लेंड करने और नेचुरल लुक क्रिएट करने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करें.

आइब्रो कोम

किसी भी मेकअप लुक को खूबसूरती से कैरी करने के लिए आइब्रोज को ग्रूम करना जरूरी होता है. इसके लिए आपको अपनी Makeup किट में एक ब्रो कोम जरूर शामिल करना चाहिए आइब्रोज को ब्रश करने से उनकी शेप निखरकर आती है और उन्हें फिल करना आसान हो जाता है. Read More – Today’s Recipe : अब कढ़ाई पर आसानी से बनाएं Garlic Bread, ओवन की नहीं पड़ेगी जरूरत …

आईलैश कर्लर

सिंपल Makeup लुक हो या हैवी Makeup लुक सभी में आंखों को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आईलैश कर्लर बेहद जरूरी होता है. आईलैश कर्लर का इस्तेमाल करने से आंखें बड़ी और खूबसूरत नजर आती है और आईलैश पर मस्कारा लगाना और आई मेकअप करना आसान हो जाता है.

लिपस्टिक ब्रश

सभी मेकअप लुक में लिपस्टिक सबसे एसेंशियल और बेसिक होती है, इसीलिए लिपस्टिक अप्लाई करते समय ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है. लिपस्टिक को परफेक्ट तरीके से अप्लाई करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं, ताकि आपका परफेक्ट Look Creat हो.