बिजनौर। Mami Bhanja Love Story उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक और शौहर अपनी बीवी अमरीन की अय्याशी की भेंट चढ़ गया। बीवी के आशिक मेहरबान ने साथियों के साथ मिलकर फारुख की हत्या कर दी। उसके बाद शव को नदी के तटबंध के पास छोड़कर फरार हो गया। आरोपियों ने खुद को बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने उनकी पोल खोलकर रख दी।

मामी और भांजे का अफेयर

बताया जा रहा है कि फारुख की बीवी अमरीन का रिश्ते में भांजे लगने वाले मेहरबान के साथ प्रेम प्रसंग था। पहले दोनों की मुलकात हुई फिर धीरे-धीरे बातचीत शुरू हो गई। फारूख को छोड़कर अमरीन मेहरबान की ओर आकर्षित होने लगी। धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता गहरात चला गया और बात फारूख को जान से मारने तक पहुंच गई। सोमवार की देर शाम असगरपुर गांव के जंगल में मालन नदी तटबंध पर बाइक में सवार होकर 2 लोग तेजी से पहुंचे और फारूख की गोली मारकर हत्या कर दी।

READ MORE : चौंकाने वाली लव-क्राइम स्टोरी: पत्नी ने पहले किया ये कांड फिर प्रेमी संग हुई फरार, Crime Meets Romance को लेकर पुलिस हैरान…

सीसीटीवी फुटेज ने खोली पोल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान मोहल्ला ढोलकियान फारूख के रूप में हुई। पुलिस ने आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो दोनों आरोपी बाइक से जाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान एक ग्रामीण ने सीसीटीवी में दिखाई देने वाले आरोपी को पहचान लिया और कहा कि वह जिम में जाता है।

READ MORE : हैवानियत की हद हैः बुजुर्ग ने किया 5 साल की बच्ची से मिटाई हवस की भूख, जानिए कब और दिया काली करतूत को अंजाम…

इधर, फारूख के भाई नईम ने थाने में जाकर मेहरबान और उमर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद पुलिस ने छानबीन कि तो पता चला कि आरोपियों ने करीब पांच दिन पहले पास के गांव से तमंचा खरीदा था। जैसे ही पुलिस को मामी और भांजे के अफेयर की बात पता चली सारी कहानी साफ हो गई। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।