आकाश श्रीवास्तव,नीमच। देश के 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम जारी हो गए हैं. जिसमें भाजपा उत्तरप्रदेश सहित अन्य 4 राज्यों में जीत हासिल की, जबकि गोवा में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि पूरे देश की नजर उत्तर प्रदेश चुनाव पर टिकी हुई थी. यहां योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. जिसका जश्न देश के साथ मध्यप्रदेश के नीमच में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया. YOGI की विजय पर एक शख्स ने मुंडन कराने मन्नत मांगी थी. अब सिर मुंडवा कर योगी लिखवाया.

बुलडोजर वाला डांस VIDEO: UP में जीत का MP में जश्न, बुलडोजर से साइकिल कुचला, फिर म्यूजिक की धुन पर थिरका JCB

सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुई जीत की खुशी में जिले के रामपुरा नगर रहने वाले राजेंद्र सिंह गहलोत ने तो अपना सिर मुंडवा लिया. दरअसल राजेंद्र सिंह ने चुनाव के पहले यह मन्नत की थी कि यदि योगी आदित्यनाथ फिर से चुनाव जीतते हैं, तो वे अपने सिर का मुंडन करवाएंगे. राजेंद्र सिंह गहलोत ने रामपुरा के लालबाग चौक पर भाजपा कार्यकर्ता की मौजूदगी में ढोल नगाड़ों के साथ अपने सिर का मुंडन करवाया और योगी लिखवाया. इस तरह अपनी मन्नत पूरी होने की रस्म अदायगी की.

हार के बाद कांग्रेस में नसीहतों का दौर: सज्जन सिंह ने कहा- हिन्दू-मुस्लिम के झगड़े करवाने की कोशिश कर रही बीजेपी, पलटवार में बोले मोहन यादव- हिन्दू-मुस्लिमों को कांग्रेस बांटती है

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए कम से कम 202 सीटों की जरूरत थी. बीजेपी ने अपने सहयोगियों के साथ 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल किया है. राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की है. सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल ने 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है.

MP के लिए शर्मनाक और चौंकाने वाला खुलासा: कोरोना काल में रिश्वत लेते पकड़े गए 295 अधिकारी-कर्मचारी, छोटे पर शिकंजा बड़ी मछली अब भी दूर

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मात्र एक सीट पर जीत हासिल कर सकी है. कांग्रेस 2 सीटें ही जीत पाई है. कांग्रेस की आराधना मिश्रा ‘मोना’ प्रतापगढ़ जिले की अपनी परंपरागत सीट रामपुर खास जीतने में कामयाब हुई हैं. प्रतापगढ़ जिले से ही आने वाले रघुराज प्रताप सिंह के नेतृत्व वाली जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus