इम्फाल। मणिपुर की सभी 60 सीटों पर अब रुझान आ चुके हैं. शुरुआती रुझान में बीजेपी 25 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस को 14, एनपीएफ को 5, एनपीपी 10 और अन्य 6 सीटों पर आगे है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह अभी तक के रुझान में हेंगांग सीट से आगे चल रहे हैं.

मणिपुर में विधानसभा की 60 सीटें हैं. यहां सरकार बनाने के लिए बहुमत का जादुई आंकड़ा 31 सीटों का है. 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मणिपुर में बहुमत हासिल कर सरकार बनाई थी. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह हिंगांग विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर विधायक बने थे. वह भाजपा के पहले मुख्यमंत्री हैं.

इसे भी पढ़ें : पंजाब में AAP ने सबके अरमानों पर फिराई झाड़ू, रुझानों में किया क्लीन स्वीप, 4 राउंड के बाद CM चन्नी और उनके सभी मंत्री पिछड़े

मणिपुर में 2 चरणों में हुआ था मतदान

पहले चरण में मणिपुर की 38 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था, जिसमें 29 विधानसभा सीटें इम्फाल ईस्ट, इम्फाल वेस्ट और बिष्णुपुर जिले की हैं. बाकी नौ सीटें चूड़ाचंदपुर, कांगपोकपी और फेरजॉल जिले की हैं. पहले चरण में 173 उम्मीदवारों ने भागीदारी की. दूसरे और अंतिम चरण में मणिपुर की 22 सीटों पर 92 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने चुनाव में उतरे.