धमतरी। संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के दौरान उस वक़्त हंगामा मच गया जब कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँची महिला एवं बाल विकासमंत्री रमशीला साहू के खिलाफ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और मंत्री के सामने ही धरने पर बैठ गए. सभी कार्यकर्ता मंत्री को ज्ञापन सौपना चाह रहे थे लेकिन मंत्री ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया जिसको लेकर नाराज हो गए. हालांकि काफी मान मनोवल्ल के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ता शांत हुए.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=YLkFF1-3NkU[/embedyt]
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर पूरे देश संकल्प से सिद्धि के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है इसी कड़ी में आज धमतरी के हरदिहा साहू समाज भवन में जिला भाजपा द्वारा यह कार्यक्रम भी रखा गया था जहाँ प्रभारी मंत्री रमशीला साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई. लेकिन मंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम से 2 घंटे लेट पहुंची. कार्यक्रम समापन के बाद जब मंत्री रमशीला साहू बाहर निकल रहीं थीं उसी वक्त विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं  ने जब  PG कॉलेज  के विभिन्न समस्याओं को लेकर उनको ज्ञापन सौपना चाहा लेकिन मंत्री जी ने ज्ञापन लेने के बजाय कार्यकताओ को ही खरी खोटी सुना दी.
जिसके बाद नाराज कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल के बाहर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया और प्रभारी मंत्री के खिलाफ भी नारेबाजी नारेबाजी की. वही मामला तूल पकड़ता देख भाजपा नेताओं ने समझाने की कोशिश की पर जिद पर अड़े ABVP के कार्यकर्ताओं ने एक नही सुनी. हालांकि मौके की नजाकत को देखते हुए प्रभारी मंत्री ने छात्र नेताओं से ज्ञापन लिया और कॉलेज में व्याप्त समस्याओं को संज्ञान में लेकर उसे दूर करने का आश्वासन दिया. छात्र नेताओं की माने तो वे पिछले कई सालों से जिले सबसे बड़े कॉलेज में व्याप्त समस्याओं को लेकर मांग कर रहे हैं यहां तक कि कई प्रदेश सरकार के मंत्रियों तक भी शिकायत किया जा चुका है लेकिन बावजूद इसके छात्र छात्राओं की समस्याएं दूर नहीं हो रही है