सुशील सलाम, कांकेर. रविवार की रात परलकोट के कई गांव में तबाही की रात साबित हुई. तेज तूफान और बारिश में पीवी- 52, 53 और गोंडाहूर में कई घर घर के छप्पर उजाड़ गए और कई पेड़ इसमें उखड़ गए. कई मवेशी की मौत करंट लगने से हो गई, बिजली के तार और खंभे भी इस तूफानी बारिश में उखड़ गए. इसके चलते लोग अंधेरे में रहने पर मजबूर हैं.

इन गांवों में रहने वाले ग्रामीण इस प्राकृतिक आपदा के आगे खुद को बेबस पा रहे हैं. आंखों आंसू लिए ग्रामीण मदद की गुहार लगा रहे हैं. जिला प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू किए हैं लेकिन तूफान में अपना आशियाना खो चुके लोगों की आखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा.