लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रामचरितमानस को लेकर विवाद गर्माया हुआ है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान के समर्थन में कई सपा नेता आ गए हैं. सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा, पूर्व विधायक ब्रजेश प्रजापति, सपा नेता लालजी पटेल के बाद अब सपा प्रवक्ता सुनील साजन ने स्वामी के बयान का समर्थन किया है.

सपा प्रवक्ता ने तुलसीदास की उन चौपाइयों को हटाने की मांग की, जिनको लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान दिया था. हालांकि इससे पहले सपा के शुद्र हूं वाले पोस्टर को लेकर सपा प्रवक्ता बयानबाजी कर चुके हैं. सुनील साजन ने कहा था जब धर्मग्रंथों में लिखा है कि चार प्रमुख वर्ग है, पहला क्षत्रिय, दूसरा ब्राह्मण, तीसरा वैश्य और चौथा शुद्र, तो इसमें शूद्र होने पर गर्व करने में कौन सी दिक्कत है.

बतादें कि इससे पहले रानीगंज के सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा ने तुलसीदास को भेदभाव, उंचनीच, छुआछूत, गैरबराबरी की मानसिकता से ग्रसित बताया है. सपा नेता लालजी पटेल ने भी बड़ा आह्वान किया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि होलिका दहन के दिन रामचरितमानस की प्रतियां जलाई जानी चाहिए. वहीं पूर्व विधायक ब्रजेश प्रजापति भी मौर्य के बयान का समर्थन कर चुके हैं. उन्होंने कहा था, रामचरितमानस में कुछ आपत्तिजनक पंक्तियां हैं, उन्हें सरकार हटा दे या फिर रामचरितमानस को ही बैन कर दिया जाए.

इसे भी पढ़ें – Ramcharitmanas : स्वामी प्रसाद और आरके वर्मा के बाद अब सपा नेता लालजी पटेल की एंट्री, कहा- होलिका दहन के दिन रामचरितमानस की जलाई जानी चाहिए प्रतियां

रविवार की देर शाम करहल पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि वह सदन में सीएम योगी से पूछेंगे कि वे शूद्र हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि वे या सपा श्रीराम और श्रीरामचरित मानस के खिलाफ नहीं है. लेकिन, मानस में जो लिखा है उसे नकारा नहीं जा सकता है. यह सवाल हमारा और आपका नहीं है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक