Voter Iist Online: रायपुर. छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए वोटिंग हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ दूसरे चरण के लिए वोटिंग 17 नवंबर को होने वाला है. अगर आप भी वोट देने जा रहे हैं और आपके पास वोटर आईडी नहीं है तो भी वोट दिया जा सकता है. हालांकि वोट देने के लिए आपका नाम वोटर लिस्ट में होना जरूरी होगा.
इस तरह वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम चेक कर सकते हैं(Voter Iist Online)
सबसे पहले इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट (electoralsearch.eci.gov.in) पर विजिट करना होगा. वोटर लिस्ट में नाम खोजने के लिए तीन तरीकों डिटेल्स, ईपीआईसी, या मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं. डिटेल्स के जरिए लिस्ट में नाम खोजने के लिए अपनी निजी और लोकेशन की जानकारियां दर्ज करनी होंगी. ईपीआईसी ऑप्शन के जरिए लिस्ट में नाम खोजने के लिए ईपीआईसी नंबर और राज्य की जानकारी देनी होगी. मोबाइल ऑप्शन के साथ आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी की जानकारी देनी होगी. कैप्चा कोड एंटर कर अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं.
दूसरे चरण के 70 विधानसभा सीटों पर 958 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. गौरतलब है की छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को कुल एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष और 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता और 684 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक