दिल्ली. आज का दिन दुनियाभर के बाजारों के लिए बेहद भयानक रहा. पूरी दुनिया के बाजारों में हाहाकार मच गया. निवेशकों के अरबों रुपए देखते ही देखते डूब गए. इसकी चपेट में बड़े-छोटे सभी निवेशक आ गए.
दुनियाभर के बाजारों में आज कत्ले आम हो गया. भारतीय बाजारों में निवेशकों के अरबों रुपये डूब गए वहीं अमेरिका समेत दुनिया के तमाम देशों के शेयर बाजार आज बिकवाली का शिकार हो गए. बाजारों में इस कदर गिरावट रही कि दुनियाभर के तमाम दिग्गजों को अरबों रुपये की कमाई से हाथ धोना पड़ा. इस गिरावट की चपेट में आने वालों में दुनिया के दिग्गज बिजनेसमैन वारेन बफेट, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग समेत दुनिया के तमाम अरबपति शामिल थे.
इस गिरावट ने किस कदर दुनिया के अमीरों को लहूलुहान किया है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिग्गज निवेशक वारेन बफेट की कुल आय का छह फीसदी हिस्सा यानि करीब 350 अरब रुपये का नुकसान आज बाजार की गिरावट में हुआ. वारेन बफेट दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पहली, दूसरी या तीसरी पायदान में हमेशा रहते हैं. वे लोगों को निवेश करने के टिप्स भी देते हैं लेकिन इस बार बफेट खुद गिरावट की चपेट में आ गए.
वहीं फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को शेयर मार्केट की गिरावट में करीब 250 अरब रुपये का चूना लगा है. उनकी नेट वर्थ में करीब पांच फीसदी की गिरावट आई है. फेसबुक के शेयरों में भी काफी तेज गिरावट हुई जिसका असर कंपनी पर दिखा. सिर्फ दुनियाभर के दिग्गज ही आज की ऐतिहासिक गिरावट के शिकार नहीं हुए बल्कि भारत के सबसे बड़े शेयर कारोबारी राकेश झुनझुनवाला को भी करोड़ों का नुकसान आज की गिरावट में उठाना पड़ा. उनको शेयरों में करीब तीस फीसदी तक का नुकसान उठाना पड़ा. आज के दिन बाजार बंद होने पर नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 168 कों की गिरावट के साथ बंद हुआ वहीं बांबे स्टाक एक्सचेंज के तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 561 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ.