रायपुर. कांग्रेस के प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया इस महीने 11 फरवरी से 15 फरवरी तक छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे रायपुर और सरगुजा संभाग के दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा वे 12 फरवरी को चुनाव समिति की पहली बैठक में शरीक होंगे. कांग्रेस ने चरणदास महंत की अध्यक्षता में इस कमेटी का गठन किया है.

पुनिया के कार्यक्रम को पीसीसी द्वारा अंतिम रुप दिया जा रहा है. पुनिया के 9 को आने की भी चर्चा थी लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें फेरबदल हुआ है. रविदास जंयती और संसदीय सत्र की वजह से पुनिया इस वक्त दिल्ली और उत्तरप्रदेश के कार्यक्रमों में व्यस्त हैं.

गौरतलब है कि प्रभारी महासचिव बनने के बाद हर महीने छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. गौरतलब है कि इस दौरे में छत्तीसगढ़ के राजनीतिक हालात बदले हुए हैं. हाईकोर्ट से जाति के मामले में अजीत जोगी को राहत मिल गई है जिसके बाद उनकी पार्टी नई ऊर्जा से मैदान में डटी है. इसे देखते हुए पुनिया को नई रणनीति बनानी होगी.

पुनिया के आने के बाद पार्टी के कार्यक्रमों में बदलाव हुआ है. पदाधिकारियों का रिकार्ड ऑनलाइन शुरु हुआ है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर दूसरे बड़े नेताओं की सक्रियता बढ़ाने और मुद्दों के चयन को लेकर रणनीति बनाने पर भी इस में चर्चा होगी. राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक में इन दोनों बातों पर ज़ोर दिया था. जिसके बाद पार्टी की प्रदेश इकाई को इस पर काम करना है.