एलॉन मस्क ने पिछले साल 44 अरब डॉलर में Twitter को खरीद लिया. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के बाजार में एंट्री कर ली, लेकिन अब मेटा उन्हें टक्कर देने की प्लानिंग में है. पिछले कुछ वक्त से मेटा के अपकमिंग प्लेटफॉर्म की चर्चा हो रही है. ये प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बेस्ड हो सकता है.

क्या हो सकता है नया प्लेटफॉर्म

बार्सिलोना कोड नेम से इस प्रोडक्ट को टेस्ट किया जा रहा है. ये ऐप अभी अल्फा टेस्टिंग फेज में है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस पर यूजर्स को 500 कैरेक्टर्स मिलेंगे. पहले भी इससे जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिसमें दावा किया गया है ये प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम पर बेस्ड होगा. इंस्टग्राम और इसके बीच में यूजर्स आसानी से स्विच भी कर सकेंगे.

ट्विटर को दे सकता है टक्कर

यह ऐप हुबहू इंस्टाग्राम, ट्विटर के जैसा ही होगा. यूजर्स इस ऐप की मदद से अपने दोस्तों, फैंस और अन्य क्रिएटर्स के साथ सीधे बात कर सकेंगे. जैसा की आज इन प्लेटफॉर्म से लोग कर रहे है. लेकिन खासकर यह ऐप ट्विटर को टक्कर देगा. आज ट्विटर के 330 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. जो हमेशा इस प्लेटफॉर्म एक्टिव रहते हैं. इतना ही नही आप इस ऐप पर अपनी फोटो, विडियो उपलोड कर सकेंगे, और आप अपने फैंस से सीधे तौर पर बात कर सकते है.

मेटा के ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म की जानकारी सबसे पहले न्यूज साइट प्लेटफॉर्मर और मनीकंट्रोल ने दी है. मेटा ने भी एक ई-मेल में इस बात की पुष्टि की है कि वह एक टेक्स्ट आधारित नए एप पर काम कर रहा है. मेटा का कहना है कि वह नए प्लेटफॉर्म से क्रिएटर्स को एक नया मुकाम देने की कोशिश कर रहा है. मेटा के ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म का कोडनेम P92 बताया जा रहा है.