दिल्ली. मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी नई अर्टिगा को बाजार में उतार दिया. यह चार वेरिएंट एल, वी, जेड और जेड प्लस में उपलब्ध है. दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 7.44 लाख से 10.9 लाख रुपए है.

यह नया संस्करण मारुति के पांचवीं ‘हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है. यह इससे पुराने संस्करण से बड़ा वाहन है. कंपनी का दावा है कि इस मॉडल में ईंधन की खपत पुराने मॉडल से दस प्रतिशत कम होगी. नई अर्टिगा का यह मॉडल होंडा सीआर-वी, महिंद्रा मराजो आदि को टक्कर देगा. इन गाड़ियों की कीमत 9.45 लाख से 13.9 लाख रुपये है.

इसके पेट्रोल संस्करण में नया 1.5 लीटर का इंजन हैं. यह इंजन स्मार्ट हाइब्रिड प्रौद्योगिकी और लिथियम आयन बैटरी के साथ है. अर्टिगा के पेट्रोल वर्जन की कीमत पुराने मॉडल से 71,000 रुपये तक अधिक है. इसी तरह डीजल मॉडल की कीमत 20,000 रुपये तक ज्यादा है. इस वाहन के पेट्रोल संस्करण (दो आटोमैटिक ट्रांसमिशन ट्रिम्स के साथ) का दाम 7.44 लाख से 9.95 लाख रुपये है. डीजल संस्करण में पुराने मॉडल का ही 1.3 लीटर का इंजन है. इसकी कीमत 8.84 लाख से 10.9 लाख रुपये है.

नई अर्टिगा को सुज़ुकी के हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. इसकी लंबाई 4395 एमएम, चौड़ाई 1735 एमएम और ऊंचाई 1690 एमएम है. यह पहले से 99 एमएम ज्यादा लंबी, 40 एमएम ज्यादा चौड़ी और 5 एमएम ज्यादा ऊंची है. इसका बूट स्पेस 209 लीटर है, जो कि पहले से 74 लीटर ज्यादा बड़ा है.

नई अर्टिगा में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प रखा गया है. पेट्रोल वेरिएंट में नया 1.5 लीटर इंजन लगा है, जो 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क देता है. डीज़ल वेरिएंट में पुराने मॉडल वाला 1.3 लीटर इंजन लगा है, इसकी पावर 90 पीएस और टॉर्क 200 एनएम है.

दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. वहीं पेट्रोल इंजन के साथ 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है.

नई अर्टिगा के पेट्रोल एमटी का माइलेज 19.34 किमी प्रति लीटर, पेट्रोल एटी का माइलेज 18.69 किमी प्रति लीटर और डीज़ल एमटी का माइलेज 25.47 किमी प्रति लीटर है.

सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसमें ईएसपी और हिल होल्ड जैसे फीचर भी दिए गए हैं, लेकिन ये फीचर ऑटोमैटिक वेरिएंट तक सीमित रखे गए हैं.

एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, फॉग लैंप्स, 15 इंच अलॉय व्हील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, वेंटिलेटेड फ्रंट कप होल्डर और रिक्लाइनिंग सीटें जैसे फीचर भी इस में दिए गए हैं.

मारुति सुजुकी इंडिया के एमडी और सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा, ”अगली पीढ़ी की अर्टिगा को काफी विचार के बाद तय फीचर्स के हिसाब से डिजाइन किया गया है. साथ ही इसमें हमने अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों का भी ध्यान रखा है. मारुति सुजुकी ने नई अर्टिगा के विकास पर 900 करोड़ रुपये का निवेश किया है.