पंजाब सरकार की ओर से एक नई पहल की जा रही है। इस नई पहल के तहत सरकार की ओर से 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग लोगों के लिए प्रदेश में मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री डॉ बलजीत कौर ने दी।
मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने बताया कि मेगा प्लेसमेंट कैंप में ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग लोगों को आमंत्रित करने के लिए सरकार ने उनसे जुड़ी तमाम संगठन से भी संपर्क किया है।
मंत्री ने बताया कि 3 दिसंबर को ही फरीदकोट में सरकारी अस्पताल में दिव्यांग लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए विशेष कैंप लगाकर न केवल उन्हें बेहतर चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी बल्कि दिव्यांग लोगों के सरकार स्तर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, लाभ उपलब्ध कराने के लिए उनके कार्ड भी बनाए जाएंगे।
डॉक्टर बलजीत कौर ने बताया कि इसी कड़ी में सरकार एक अन्य अहम कदम भी उठाने जा रही है इसके तहत सरकार प्रदेश के दिव्यांग लोगों को सेल्फ हेल्प ग्रुप के तहत उन्हें अपना नया रोजगार खोलना या छोटे कारोबार स्थापित करने के लिए सरकार अपने स्तर पर ऋण भी उपलब्ध कराएगी जिससे कि दिव्यांग लोग अपना भी काम काज शुरू कर सकते हैं।
- छत्तीसगढ़ में 4 नए केंद्रीय विद्यालय होंगे शुरू, सीएम साय ने पीएम मोदी का जताया आभार
- छत्तीसगढ़ : स्कूल में घुसकर युवक ने महिला टीचर को दी जान से मारने की धमकी, वीडियो वायरल
- 1 हसीना, 2 आशिक और खूनी अंतः एक ही महिला पर दिल हार बैठे चाचा-भतीजा, फिर एक ने दूसरे की हत्या कर दफनाया, ऐसे उठा मौत की राज से पर्दा…
- CG Breaking: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या, नक्सलियों पर संदेह
- दिन दहाड़े हत्या से सनसनी: पुजारी के सेवक को लठ मारकर उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा