जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Mercedes-Benz कल यानी मंगलवार को न्यू जेनरेशन E-Class (ई-क्लास) सेडान से पर्दा उठाने वाली है. कंपनी ने पहले ही नई ई-क्लास के बारे में कई डिटेल्स का खुलासा कर दिया है. यह मॉडल भारत सहित दुनियाभर में कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है.

Mercedes E-Class पहले से ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में उपलब्ध कारों से बहुत अलग होने वाली है. इस सेडान कार को कई टेक्नोलॉजी अपग्रेड मिलने वाले हैं. इसके साथ ही कंपनी अपनी इस कार में दमदार इंजन पेश कर सकती है. इतना ही नहीं, इस कार में आप लोगों को MBUX सुपरस्क्रीन देखने को मिलेगी जिसमें टिकटॉक और सेल्फी कैमरा जैसे कुछ खास फीचर्स होंगे.

कैसा हो सकता है डिजाइन?

अगर इसकी डिजाइन की बात की जाए तो बता दें कि यह उम्मीद जताई जा रही है कि E-Class 2024 कार की डिजाइन काफी हद तक पहले से बाजारों में उपलब्ध EQE इलेक्ट्रिक सेडान मर्सिडीज जैसी हो सकती है. रूफलाइन और हैंडल के कारण इस कार का डिजाइन काफी हद तक Coupe जैसा हो सकता है.

देखने को मिल सकता है सुपरस्क्रीन

इस कार में तीन स्क्रीन दी जा सकती हैं, एक ड्राइवर डिस्प्ले, एक मेन इंफोटेमेंट सिस्टम और एक तीसरी स्क्रीन फ्रंट पैसेंजर के लिए मिल सकती है. स्क्रीन का साइज कितना होगा और इस स्क्रीन के साथ आप लोगों को कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिलेंगे, इस बात को जानने को लेकर हर कोई उत्सुक है. इस सुपरस्क्रीन की सबसे खास बात यह होगी कि इसमें सीधे थर्ड पार्टी ऐप्स को इंस्टॉल किया जा सकेगा, गौर करने वाली बात यह है कि इन ऐप्स को मर्सिडीज ऐप स्टोर के जरिए ग्राहक डाउनलोड कर सकेंगे.

कंपनी का कहना है कि लॉन्च के बाद शुरुआत में ग्राहकों को Zoom, Angry Birds, Webex और TikTok जैसे ऐप्स देखने को मिलेंगे. कार के जरिए वीडियो कॉलिंग करने के लिए सेल्फी कैमरा भी मौजूद होगा.

इंजन और ट्रांसमिशन

नई ई-क्लास में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 मिलने की उम्मीद है, जिसे 48V माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ जोड़े जाने की संभावना है. इसके अलावा, ई-क्लास को 3.0-लीटर 6-सिलेंडर डीजल और इसके टर्बोचार्ज्ड वर्जन के साथ भी पेश किए जाने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मर्सिडीज नई ई-क्लास को प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन के साथ पेश करेगी, जो 28.6kWh की बैटरी से लैस होगी, और यह 100 किलोमीटर से ज्यादा की इलेक्ट्रिक रेंज पेश कर सकती है.