कोलकाता। आगामी संसदीय चुनाव से पहले की तैयारियों को लेकर सभी दलों के एक साथ आने पर हमने बातचीत की है. आगे जो भी किया जाएगा, देशहित में किया जाएगा. वर्तमान में जो शासन कर रहे हैं, उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है. ये सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं. देश के विकास के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. यह बात पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही.

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों के बीच एका के लिए निकल पड़े हैं. इस कड़ी में सोमवार को उन्होंने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि विपक्षी दलों को एक साथ बैठकर रणनीति बनाने की जरूरत है.

वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि हम एक साथ चुनाव में जाएंगे. हमारा कोई व्यक्तिगत अहम नहीं है. हम सब एक साथ काम करना चाहते हैं. सभी एक साथ हैं. भाजपा से लड़ने सभी दल मिलकर काम करेंगे. हमें यह संदेश देना है कि हम सब साथ हैं.

क्या है नीतीश का प्लान

नीतीश कुमार भले ही इन मुलाकातों के पीछे व्यक्तिगत महत्वकांक्षा नहीं होने की बात कह रहे हैं, लेकिन तमाम लोगों के मन में यह धारणा है कि वे विपक्ष के चेहरे के तौर पर वर्ष 2024 में होने वाले चुनाव में जाना चाहते हैं. इसके अलावा नीतीश कुमार के यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ने की भी चर्चा है. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार, अखिलेश यादव के साथ मुलाकात के दौरान इस विषय पर भी बात कर सकते हैं. इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर सपा के स्टैंड पर भी चर्चा हो सकती है.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –