दिल्ली। सेना हमारे देश का गौरव है। लद्दाख में चीन की नापाक हरकतों का जवाब सेना पूरी मुस्तैदी से दे रही है। अब सेना के एक ट्वीट ने करोड़ों दिल जीत लिए।

दरअसल, लद्दाख में चीन की घटिया हरकतों को लेकर देश में आशंका का माहौल है। लोगों को भरोसा दिलाते हुए रक्षा मंत्रालय की तरफ से ट्वीट कर देशवासियों को आश्वस्त किया गया कि चिंता की कोई बात नहीं है। इस ट्वीट में कहा गया कि आप चैन से सो जाएं क्योंकि सेना आपकी रक्षा के लिए मुस्तैद है। ट्वीट में लिखा गया,  ‘आप सुकून से सो जाएं, हम आपकी हिफाजत के लिए खड़े हैं’। सेना के इस ट्वीट ने करोड़ों देशवासियों के दिल को छू लिया।

सीमा पर भारतीय सेना ने चीन की एक बार फिर लद्दाख में यथास्थिति को बदलने की कोशिश को नाकाम कर दिया। पहले से सतर्क भारतीय जवानों ने उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया।  भारतीय सेना ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना ने 29 और 30 अगस्त की रात को पैंगोंग सो के दक्षिणी किनारे पर यथास्थिति को एकतरफा ढंग से बदलने के लिए भड़काऊ सैन्य गतिविधि की लेकिन भारतीय सैनिकों ने उसके इस प्रयास को विफल कर दिया।