शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून ने अपनी रफ्तार फिर से तेज कर दी है। एक साथ चार सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश में तेज बारिश के आसार दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

इसे भी पढ़ें : कोर्ट के फर्जी आदेश से IAS बनने का मामला, पुलिस ने जिला अभियोजन अधिकारी से की लंबी पूछताछ

मौसम विभाग ने सागर, उज्जैन, होशंगाबाद, भोपाल, ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अगले दो से तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना है। कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की चेतावनी दी है। प्रदेश में रविवार को हुए वज्रपात से 12 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

इसे भी पढ़ें : भ्रामक खबरें और अफवाह रोकने शिवराज ने शुरु किया ‘फैक्ट चेक पोर्टल’, कमलनाथ का तंज-  “फैक्ट” तो जनता को मालूम है, सरकार का भविष्य “चेक” करिये

बता दें कि सोमवार को मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा था कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव बना हुआ है। मानसून ट्रफ भी सेंट्रल राजस्थान से मध्यप्रदेश होते हुए गुजर रहा है, जिसके प्रभाव से पूरे प्रदेश के कई जिलों में तेज गरज-चमक के साथ सोमवार-मंगलवार से लेकर अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है। वर्षा की यही गतिविधी अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में देखने को मिलेगी।

इसे भी पढ़ें : नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी

प्रदेश में अभी तक आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों ने अपनी जान गवां दी है। सीएम शिवराज सिहं चौहान ने ट्विट कर मृतकों के लिए अपनी संवेदनाएं प्रकट की है। उन्होने लिखा है कि ‘ मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 12 अमूल्य जिंदगियों के असमय काल कवलित के समाचार से दुखी हूं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रध्दांजलि।

इसे भी पढ़ें : लव जिहाद की आशंका: युवती को भगाने के बाद आरोपी के भाई का निकाला जुलूस, हिंदू संगठन ने पुलिस को दी ये चेतावनी

देखिये वीडियो: