बिलासपुर। खनिज विभाग ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में लक्ष्य से अधिक का राजस्व हासिल किया है. इसके साथ खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

वित्तीय वर्ष 2021-22 में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भण्डारण के कुल 515 प्रकरणों में 1 करोड़ 36 लाख का राजस्व हासिल किया है. इनमें अवैध खनिज उत्खनन के 70, अवैध खनिज परिवहन के 430 और अवैध खनिज भंडारण के 15 प्रकरणों में राजस्व की वसूली की गई है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में खनिज राजस्व का लक्ष्य 39 करोड़ 38 लाख था. खनिज विभाग ने इससे अधिक 41 करोड़ 80 लाख का राजस्व प्राप्त किया है.

इसे भी पढ़ें : API आयरन इस्पात कंपनी का कोटवारी जमीन पर कब्जा, जांच समिति की रिपोर्ट में ग्रामीणों के आरोपों की पुष्टि…

बिलासपुर में रिवर्स ऑक्शन के माध्यम से 18 रेत खदानें 2 वर्षों के लिए स्वीकृत की गई थी. इनमें से वर्तमान में 9 रेत खदानों की अवधि 1 वर्ष के लिए बढ़ाई गयी है. ऑक्शन किए गए खदानों से खनिज विभाग को फरवरी 2022 तक कुल 3 करोड़ 75 लाख से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है, और डीएमएफ के रूप में भी 19 लाख से अधिक की राशि प्राप्त हुई है.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally