कवर्धा. वन, परिवहन, आवास, विधि-विधायी मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने आज बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के सहसपुर लोहारा नगर पंचायत को जन आकाक्षांओं के अनुरूप 1 करोड़ 23 लाख 59 हजार रूपए की लागत से स्वीकृत 6 अलग-अलग विकास मूलक कार्या की भूमिपूजन किया. उन्होंने यादव समाज, निषाद समाज और नगर वासियों के मांगों को पूरा करते हुए शीतला मंदिर के समीप भवन निर्माण की आधारशीला भी रखी.

उन्होंने कहा है कि आर्थिक, समाजिक, शैक्षिणिक रूप से पिछड़े लोगों की जीवन उत्थान और पिछड़े क्षेत्रों का समुचित विकास करना छत्तीसगढ़ सरकार का मुख्य ध्येय है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना और जनहित से जुड़े मांग, समस्याओं का प्राथमिकता में निदान भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि सहसपुर लोहारा नगर पंचायत को करोड़ों रूपए की सौगात मिलने से वर्षो से उपेक्षित इस पंचायत को विकास के मुख्यधारा में जोड़कर आगे बढ़ने में विशेष बल भी मिलेगा.

कैबिनेट मंत्री अकबर ने नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में 14वे वित्त मद से बस स्टैंड में लागत राशि 73.82 लाख से सी.सी.रोड निर्माण कार्य की भूमिपूजन किया. इसके अलावा मंत्री अकबर ने वार्ड क्रमांक एक स्थित सामुदायिक भवन परिसर में अधोसरंचना मद से लागत राशि 7.47 लाख रूपए से पेवर ब्लॉक, टॉयलेट, बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक तीन में अधोसरंचना मद से 5 लाख रूपए की लागत राशि से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक 9 में अधोसरंचना मद से लागत राशि 5 लाख रूपए से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक 10 में अधोसरंचना मद से लागत राशि 5 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक 15 में अधोसरंचना मद से लागत राशि 10 लाख और 17.30 लाख से प्रदीप साहू के घर से जयलाल साहू के घर तक आर.सी.सी.नाली निर्माण और नहर नाला से जयलाल के घर तक आर.सी.सी.नाली निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया.

कैबिनेट मंत्री अकबर ने करोड़ों रूपए की सौगात देते हुए कहा कि हमने जो वादा किया, उन सभी वादों को पूरा किया जा रहा है. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पूरे किए गए सभी वादे के बारे में लोगों को विस्तार से भी बताया. उन्होंने कहा कि किसानों का कर्ज माफी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को उनके उपज धान का 2500 रूपए प्रति क्विंटल मिलने से इन तीन वर्षो में छत्तीसगढ़ के किसानों के जीवन में आर्थिक और समाजिक रूप से व्यापक बदलाव देखा जा रहा है. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए गए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के बारे में भी लोगों को बताया. इस योजना के तहत ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों को सालाना 6 हजार रूपए दिया जाएगा. इसके पहले किस्त भी इनके खाते में भुगतान किया गया है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से अब राज्य के सभी वर्गो का समुचित विकास होगा.

उन्होंने इस अवसर पर छत्तीसगढ सरकार की महत्वकांक्षी योजना सार्वभौम पीडीएस, राजीव युवा मितान क्लब, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, पौनी पसारी योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी सहित विभिन्न योजनाओं के लाभ के बारे में भी लोगों को विस्तार से समझाया.

इस अवसर पर नीलकंठ चंद्रवंशी, नगर पंचायत अध्यक्ष उषा मनहरण श्रीवास, उपाध्यक्ष आभा महेंद्र श्रीवास्तव, रामचरण पटेल, नेतराम जंघेल, छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के सदस्य भगवान सिंह पटेल, शौखी साहू, शरद बंगाली, जनपद अध्यक्ष लीला धनुष वर्मा, मंजू बंगाली, पुर्णिमा झरिया, गब्बर खान, प्यारे साहू, गोपाल चंद्रवंशी, अशोक सिंह, आकाश केशरवानी, पुरषोत्तम छेदावी, मूल सिंह, चोवराम साहू सहित समस्त वार्ड पार्षद व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.