राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। उपचुनाव को मद्देनजर पार्टी को समय न देने वाले नेताओं को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर नीखरा के छलके दर्द पर कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग निराश हो चुके हैं, घरों में बैठे हैं. जो अच्छे कांग्रेसी हैं वो बीजेपी में आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ेः लखीमपुर खीरी कांड को लेकर कांग्रेस ने रखा `मौन व्रत`, पूर्व मंत्री ने कहा- अजय मिश्रा के बेटे को 6 बार फांसी पर लटकाना चाहिए

दरअसल, दो बार के सांसद रहे रामेश्वर नीखरा ने कहा कि कांग्रेस में पद लेकर पार्टी को समय न देने की बीमारी है. जिस पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में एक कंपनी चल रही है. एमपी में भी कंपनी चल रही है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह, कमलनाथ अलग-अलग कंपनी चला रहे हैं. ये सभी कंपनी अब डिफॉल्टर हो चुकी हैं.

इसे भी पढ़ेः MP में कोयले की कमी पर फिर कमलनाथ का शिवराज पर निशाना,सरकार पर झूठ बोलने का लगाया आरोप

वहीं नीखरा के दर्द पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजीव सिंह का भी बयान सामने आया है. राजीव सिंह ने कहा है कि पार्टी के सभी पदाधिकारी समय दे रहे हैं. जिसकी जहां ड्यूटी है वो वहां समय दे रहा है. उन्होंने कहा कि जिलों से लेकर बूथ स्तर तक पदाधिकारियों को ड्यूटी लगाई गई है. फिर भी पार्टी में मंथन का दौर चलता है, इस पर मंथन करेंगे.

इसे भी पढ़ेः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर नीखरा ने पार्टी को दी नसीहत, कहा- अब घरों में बैठने वाले नेताओं को पद न दिए जाएं

बता दें कि उपचुनाव में पार्टी को समय न देने वाले नेताओं को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर नीखरा ने कहा कि कांग्रेस में पद लेकर पार्टी को समय न देने की बीमारी है. कांग्रेस में हजारों लोगों को पद दे दिए गए हैं पर वो समय नहीं दे रहे हैं. पार्टी को इसे देखना चाहिए. उपचुनाव में समय देने वाले नेताओं की जरुरत है. रामेश्वर ने पार्टी को नसीहत देते हुए कहा कि अब घरों में बैठने वाले नेताओं को पद न दिए जाएं.

इसे भी पढ़ेः पापा छोड़कर चले गएः 2 साल की बेटी के सामने पिता ने लगा ली फांसी, रात भर शव के पास बिलखती रही मासूम