कोरबा। आज केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के गोपालपुर टर्मिनल का लोकार्पण किया. उन्होंने यहां एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का भी शिलान्यास किया. ये बॉटलिंग प्लांट करीब डेढ़ साल में बनकर तैयार होगा.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस टर्मिनल से छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड को फायदा होगा. उन्होंने छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड को संपूर्ण राज्य बताया. प्रधान ने कहा कि हम आपकी और सेवा करेंगे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2 और ओडिशा में 2 टर्मिनल होंगे. वहीं झारखंड में भी टर्मिनल होगा.

प्रधान ने कहा कि छत्तीसगढ़ निरंतर विकास कर रहा है और राज्य में यहां हजारों बहनों के घर में चूल्हे पहुंचे.

छग को सीधे मिलेगा पेट्रोलियम पदार्थ- रमन सिंह

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने टर्मिनल के लोकार्पण के मौके पर कहा कि वे केंद्र से छत्तीसगढ़ को मिल रहे सपोर्ट के लिए धन्यवाद देते हैं. सीएम ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ को सीधे पेट्रोलियम पदार्थ मिलेगा. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ को सबसे विकसित राज्य की श्रेणी में शामिल करें.

सीएम रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि 6 महीने में 8 लाख लोगों को बिजली का कनेक्शन दिया गया. वहीं 35 लाख पात्र हितग्राहियों को गैस सिलेंडर और चूल्हा दिया जाएगा.

मंत्री, नेता और अधिकारी रहे मौजूद

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अत्याधुनिक स्मार्ट ऑयल टर्मिनलों का लोकार्पण किया गया. इस मौके पर कोरबा में स्थापित किए जा रहे अत्याधुनिक एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का भूमिपूजन किया गया. इस मौके पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष संजीव सिंह, अमर अग्रवाल, डॉ बंशीलाल महतो, रेणु अग्रवाल, लखनलाल देवांगन, जय सिंह अग्रवाल मौजूद रहे.

इस मौके पर सीएम रमन सिंह और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने टर्मिनल का दौरा किया और सुरक्षा उपकरणों और दूसरी सुविधाओं का जायजा लिया.

गोपालपुर टर्मिनल की खास बातें

गोपालपुर में 219 करोड़ रुपए की लागत से 80 एकड़ भूमि पर विकसित टर्मिनल की भंडारण क्षमता 55,600 किलोलीटर है. प्रदेश के 10 जिलों में 240 खुदरा केंद्रों और 50 थोक खरीदारों को पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति इससे की जाएगी. इसमें राजगढ़, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, सूरजपुर, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर और कोरिया जिले शामिल हैं. ये टर्मिनल ओडिशा के पारादीप, झारखंड की राजधानी रांची और रायपुर पाइपलाइन से सालभर अपनी आपूर्ति प्राप्त करेगा. इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगारों का भी सृजन होगा.