अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत इन दिनों सुर्खियों में हैं. कांग्रेस ने आयकर विभाग से मंत्री गोविंद राजपूत की शिकायत की है. मंत्री के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति को लेकर कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख केके मिश्रा की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल आयकर विभाग के पास पहुंचा है. कांग्रेस ने शिकायत में कहा है कि मंत्री ने 2020 से लेकर अभी तक करोड़ों की बेनामी संपत्ति हासिल की है. कांग्रेस ने मामले की जांच की मांग की है.

दरअसल मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को उनके सालों ने करीब 50 एकड़ जमीन दान की है. इसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है. जमीन दान करने के बाद यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. पूर्व भाजपा नेता राजकुमार धनोरा ने मंत्री गोविंद सिंह पर आरोप लगाया था कि मंत्री ने पहले अपने सालों के नाम पर जमीन खरीदी थी. फिर दान पत्र लिखवा लिया है. इसकी शिकायत उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से भी की है.

अयोध्या के संत ने MP में दी आत्महत्या की चेतावनी: परिवहन मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष और SDM पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक साल 2021 में सागर से करीब 12 किलोमीटर दूर गांव में हिमाचल सिंह राजपूत और उनके भाई करतार सिंह राजपूत ने करीब 50 एकड़ जमीन खरीदी थी. मगर साल 2022 में इस जमीन का दान पात्र उन्होंने अपने जीजा मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, बहन सविता सिंह और भांजे आदित्य सिंह राजपूत के नाम लिख दिया.

मंत्री को गुलदस्ता, जनता पर जुर्माना: परिवहन मंत्री और उनके ड्राइवर ने तोड़ा ट्रैफिक रूल, ट्रांसपोर्ट अधिकारी ने कार्रवाई के बजाय दिया फूल, VIDEO वायरल

इससे पहले सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बरखेड़ा महंत में स्थित अयोध्या के संस्थान के स्वामित्त वाले देव जानकी रमन मंदिर के व्यवस्थापक जगदीश दास ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी थी. संत ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, उनके भाई जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत और सागर एसडीएम सपना त्रिपाठी पर मंदिर सहित 125 एकड़ भूमि हड़पने का आरोप लगाया था. कोर्ट ने मंदिर की जमीन मंदिर के महंत के नाम पर वापस कर दी, लेकिन एसडीएम कार्यालय से इसका नामांतरण लगभग 2 वर्षों से लंबित है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus