गोंडा। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के काफिले से कुचलकर 8 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. बावजूद इसके मंत्री जी का काफिला नहीं रुका, जिससे लोग आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन भी किया.
दरअसल गोंडा में करनैलगंज से परसपुर की ओर मंत्री ओमप्रकाश राजभर का काफिला जा रहा था. इसी दौरान वहां खेल रहा गोसाईं पुरवा का रहने वाला शिवा नाम का बच्चा काफिले की गाड़ी के चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
omprakash rajbharबच्चे की मौत के बावजूद मंत्री जी का काफिला नहीं रुका. गांववालों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जबरदस्ती बच्चे की लाश को भी हटाने की कोशिश की. वहीं जब ग्रामीण आक्रोशित हो गए, तब पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई. ग्रामीणों के हंगामे के बाद मंत्री ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा

इधर घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया. साथ ही मृतक बच्चे के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया. इस मामले में सीएम योगी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.