सुप्रिया पांडेय, रायपुर. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने शनिवार को जल संसाधन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने सिंचाई के लिए जलापूर्ति करने के दिए निर्देश दिए. इसके अलावा मंत्री ने कई दिशा-निर्देश भी दिए.

मंत्री चौबे ने अधिकारियों को कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत शहरी इलाकों में विभाग की सिंचाई परियोजनाओं से जलापूर्ति की मांग बढ़ने लगी है. जिसे ध्यान में रखते हुए क्रियाशील परियोजनाओं से जलापूर्ति की बेहतर व्यवस्था की प्लानिंग की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सिंचाई या पेयजल की आपूर्ति के दौरान जल का अपव्यय कम से कम हो, इसके लिए ठोस कार्ययोजना बनाने और उसे अमल में लाने की जरूरत है.

जलापूर्ति के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश

चौबे ने डेम और जलाशयों से नगरीय क्षेत्रों में पाईप लाईन के माध्यम से जलापूर्ति करने के लिए जल संसाधन विभाग और नगरीय निकाय को मिलकर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए.

प्रदेश में बढ़ा कृषि रकबा

वहीं मंत्री चौबे ने बताया कि प्रदेश में कृषि का रकबा बढ़ा है. इसके कारण खाद बीज उर्वरक के उठाव तेजी से हुए है. किसानों को पर्याप्त मात्रा में सोसायटी के माध्यम से खाद और बीज दिए जा रहे हैं. हमने केंद्र से और खाद की मांग की है.

इसे भी पढ़ें : भूपेश कैबिनेट का बड़ा फैसला : राजधानी में चौक-चौराहों के बदले जाएंगे नाम, सरकारी भवनों का भी होगा नामकरण