हेमंत शर्मा, इंदौर। एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के सीजीएम संतोष टैगोर की पैसे मांगने की रिकॉर्डिंग को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से छापा था. रिकॉर्डिंग में ढाई लाख रुपए उधार मांगने की बात असिस्टेंट इंजीनियर सुब्रतो राय से की गई थी. पूरे मामले की शिकायत ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से की गई. जिसके बाद मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने सीजीएम के खिलाफ जांच के आदेश दिया है.

दरअसल, इंदौर विद्युत वितरण कंपनी के सीजीएम संतोष टैगोर और रिडायर्ड एडिशनल चीफ इंजीनियर सुब्रतो राय का सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा था. ऑडियो में 2 लाख 50 हजार रुपए उधार मांगने की बात कर रहे थे. जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

इसे भी पढ़ें ः यहां बिजली कंपनी के CGM पर लगा वसूली का आरोप, सोशल मीडिया पर ऑडियो हुआ वायरल

मामले में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के पास शिकायत पहुंचने के बाद उन्होंने पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी इंदौर के मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों पर जांच के निर्देश दिए हैं. ऊर्जा मंत्री तोमर ने निर्देश दिया कि जांच के लिए तीनों विद्युत वितरण कम्पनी के एक-एक वरिष्ठ मुख्य अभियंता एवं मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की समिति का गठन करें. साथ ही जांच रिपोर्ट सात दिन में सौंपने की बात कही है.

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जांच के दौरान टैगोर को वहां से स्थानांतरित करने के निर्देश भी दिए हैं. ऊर्जा मंत्री प्रद्ययुमन सिंह तोमर ने कहा है कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें ः सरकारी विभागों में सीधी भर्ती का विरोध, मप्र कर्मचारी मंच ने CM शिवराज को ज्ञापन सौंपकर की ये मांग…

गौरतलब है कि आईपीडीएस घोटाले में 19 अधिकारियों को नोटिस जारी हुए थे. जिनमें से 6 अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी किए हैं. जिन्होंने नोटिस का अब तक जवाब नहीं दिया. इस पूरे मामले में सीजीएम संतोष टैगोर ने सुब्रत राय को भी शोकाज नोटिस जारी किया था. नोटिस जारी होने के बाद दोनों ही अधिकारियों की बातचीत की एक रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुई. आईपीडीएस घोटाले में सुब्रतो राय प्रोजेक्ट डायरेक्टर थे. सुब्रतो राय के बाद प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय मुंहासे को बनाया गया. दोनों ही अधिकारियों पर आईपीडीएस में घोटाला करने के मामले में जांच जारी है.

इसे भी पढ़ें ः MP की बीजेपी सरकार विश्वविद्यालय के कुलपति का बदलेगी पदनाम, अब कहलाएंगे…, कांग्रेस ने कहा- इससे क्या समस्याएं हल हो जाएंगी?